ASI के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली पत्नी, पति ने रंगे हाथ दबोचा, फिर उठाया ये कदम
ASI के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली पत्नी, पति ने रंगे हाथ दबोचा, फिर उठाया ये कदम! Wife having sex with SI, husband caught
devar forcefully made physical relations with bhabhi
धनबाद। Wife having sex with SI झारखंड के धनबाद से एक बेहद ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 31 साल के युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी के साथ थाने में खाना बनाने का काम करता था, लेकिन पति ने अवैध संबंध क सक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
Wife having sex with SI दरअसल, परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी का एएसआई के साथ अवैध संबंध चल रहा था। यहां तक उनका पति अपनी पत्नी को एएसआई के साथ भी पकड़ा है। जिसके बाद युवक ने इस मामल में काफी विरोध भी किया। लेकिन उनकों न्याय मिलने के बजाए पुलिस वालों ने उसकी पिटाई कर दी। जिससे नाराज युवक ने ये कदम उठा लिया। वहीं परिजनों ने युवक का शव को थाने में रखकर प्रदर्शन भी किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की।
जानकारी के अनुसार, 7 साल पहले पीड़ित मां के बेटे की शादी हुई थी। जिसके बाद पति पत्नी के बीच अक्सर एएसआई को लेकर विवाद होता था। जिसके बाद पत्नी ने इस बात को लेकर थाने में एएसआई को बताया। जिसके बाद पुलिसवालों ने युवक की पिटाई कर दी। जिससे परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

Facebook



