जयपुर: Wife and lover arrested for husband murder राजस्थान के अजमेर जिले में एक युवक की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी एवं एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि आरोपी युवक इस महिला का कथित प्रेमी है। अजमेर की जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि मंगलवार को नसीराबाद के पास मस्तान चीता का शव मिला तथा जांच के बाद उसकी पत्नी जनता (29) और बशीर खान (29) को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि जनता और बशीर खान एक साल से एक दूसरे के संपर्क में थे तथा कुछ समय पहले वह उसके साथ भाग गई थी, जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने उन्हें (जनता एवं बशीर को) ढूंढ निकाला था और जनता फिर से अपने पति मस्तान के साथ रहने लगी।
read more: राणा को भारत में निश्चित रूप से दोषी ठहराया जाएगा, संभवतः उसे मृत्युदंड मिलेगा: पूर्व गृह सचिव
उन्होंने बताया, “ (इसी बीच) महिला ने अपने प्रेमी बशीर के साथ मिलकर मस्तान को खत्म करने की साजिश रची। मस्तान को कुछ पैसों की जरूरत थी और पैसे उधार देने के बहाने बशीर ने उसे सोमवार शाम नसीराबाद रोड के पास बुलाया। जब दोनों मिले तो उन्होंने साथ में शराब पी। साजिश के मुताबिक बशीर ने कम शराब पी और मस्तान को ज्यादा शराब पिलाई।”
read more: अगली पीढ़ी के कंप्यूटर चिप्स प्रकाश की गति से डेटा को संसाधित कर सकते हैं: नया शोध
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मस्तान के नशे में धुत होने पर बशीर ने चाकू से उसका गला रेत दिया लेकिन अधिक नशे में होने के कारण वह (मस्तान) अपना बचाव नहीं कर सका । उन्होंने बताया कि जनता और बशीर की संलिप्तता की ओर इशारा करने वाले सबूत मिलने के बाद पुलिस ने उन दोनों को हिरासत लिया और पूछताछ की।
राणा ने बताया, ‘‘महिला हत्या की साजिश रचने में शामिल थी। मामले की जांच की जा रही है। अपराध में किसी अन्य व्यक्ति के शामिल पाए जाने पर उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।’’
read more: एसआई भर्ती परीक्षा में ‘डमी’ के रूप में बैठने के आरोप में आरएएस अधिकारी गिरफ्तार