तेलंगाना सरकार में मंत्री के रूप में नयी भूमिका में कड़ी मेहनत करूंगा : अजहरुद्दीन

तेलंगाना सरकार में मंत्री के रूप में नयी भूमिका में कड़ी मेहनत करूंगा : अजहरुद्दीन

  •  
  • Publish Date - November 5, 2025 / 07:10 PM IST,
    Updated On - November 5, 2025 / 07:10 PM IST

हैदराबाद, पांच नवंबर (भाषा) पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बुधवार को कहा कि वह तेलंगाना सरकार में उन्हें आवंटित अल्पसंख्यक कल्याण एवं सार्वजनिक उद्यम विभाग से खुश हैं और मंत्री के रूप में नयी भूमिका में कड़ी मेहनत करेंगे।

अजहरुद्दीन को हाल ही में तेलंगाना मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह मंत्री के रूप में अपनी नयी भूमिका में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

अजहरुद्दीन ने कहा, ‘‘ कांग्रेस पार्टी हमेशा से अल्पसंख्यकों और मुसलमानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रही है। कुछ लोग कहते हैं कि अभी तक मंत्रिमंडल में अल्पसंख्यकों से कोई मंत्री नहीं बना है। लेकिन, राज्य संचालित निगमों के 11-12 मुस्लिम अध्यक्ष रहे हैं।’’

मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने और उन्हें आवंटित विभागों को लेकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री और सरकार का विशेषाधिकार है।

अजहरुद्दीन ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘ मैं बहुत खुश हूं। मैं अल्पसंख्यकों और वंचितों के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत करना चाहता हूं।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या पूर्व क्रिकेटर होने के नाते उन्हें खेल विभाग आवंटित किया जाना चाहिए था, अजहरुद्दीन ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाएगी, वह उसे स्वीकार करेंगे।

अजहरुद्दीन को चार अक्टूबर को अल्पसंख्यक कल्याण और सार्वजनिक उद्यम विभाग आवंटित किया गया था।

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश