पांच बेटियों के साथ महिला ने कुएं में कूदकर दी जान, पुलिस ने बरामद की लाश
सूचना पर पहुंची पुलिस ने 6 शव को कुए से बाहर निकाला। सुसाइड की वजह आपसी कलह बताई जा रही है। Read More News..
कोटा। राजस्थान में कोटा में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पांच बेटियों के साथ महिला ने कुएं में कूदकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 6 शव को कुए से बाहर निकाला। सुसाइड की वजह आपसी कलह बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: रूस अगले साल की शुरुआत में यूक्रेन पर कर सकता है हमला, 1.75 लाख सैनिकों की तैनाती की आशंका
जानकारी के अनुसार घटना चेचट थाना इलाके के कालियाखेड़ी गांव की है। मृतक बच्चियों की उम्र बताई 1 से 14 साल के बीच बताई जा रही है। सूचना पर एडिशनल एसपी सहित भारी पुलिस गांव में तैनात है। बताया जा रहा है कि शिवलाल की पत्नी बादाम देवी 40 साल अपनी पांच बेटियों के साथ कुएं में कूद गई।
यह भी पढ़ें: भारत के बाद इस देश ने भी फ्रांस से किया राफेल फाइटर जेट का सौदा, 80 राफेल की डील
खौफनाक कदम में बादाम देवी की 14 साल की 8 साल की अंजली, 6 साल की काजल, 4 साल की गुंजन और 1 साल की मासूम अर्चना की डूबने से मौत हो गई। पति शिवलाल किसी काम से बाहर था। घर लौटने पर हादसे के बाद बारे में पता चला। प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच झगड़े की जानकारी सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: ट्रेन में बम होने की खबर से मची दहशत, घंटों देरी से रवाना हुई नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस

Facebook



