दो बच्‍चों के साथ टंकी में कूदी महिला, तीनों ने तोड़ा दम, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Woman jumped into tank with two children, all three died

दो बच्‍चों के साथ टंकी में कूदी महिला, तीनों ने तोड़ा दम, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Actor Harish Pangan passed away

Modified Date: May 8, 2023 / 09:11 pm IST
Published Date: May 8, 2023 2:26 pm IST

जयपुर : राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक महिला ने घरेलू विवाद के चलते अपने दो बच्चों के साथ पानी के टंकी में कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने महिला के भाई की शिकायत पर ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।

Read More : सोनिया गांधी के ‘संप्रभुता’ वाले बयान पर एक्शन, चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को भेजा ये नोटिस 

घटना जिले के गंगासारा गांव की है जहां रविवार की रात एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का पति बीकानेर जिले में मजदूरी करता है। सदर के थानाधिकारी किशन सिंह ने कहा, ‘मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिसके बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिए जाएंगे।’ मृतकों की पहचान झीमो देवी (30 वर्ष), संतोष (8 वर्ष) और भावना (ढाई वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

 ⁠

Read More : इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेंगे ये विकेटकीपर-बल्लेबाज, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान… 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।