राजकोट, 14 मई (भाषा) गुजरात के राजकोट शहर में एक व्यक्ति ने दुष्कर्म की कोशिश का विरोध करने पर 53 वर्षीय नर्स की उसके घर में कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सहायक पुलिस आयुक्त बी.जे.चौधरी ने बताया कि घटना मंगलवार आधी रात राजकोट शहर के ऋषिकेश नगर इलाके की है। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान 34 वर्षीय कांजी वनजा के तौर पर की गई है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला एक सरकारी कैंसर उपचार केंद्र में बतौर नर्स काम करती थी। कुछ महीने पहले ही उसका अहमदाबाद से तबादला हुआ था और वह किराए के मकान में अकेली रहती थी।’’
उन्होंने बताया कि मंगलवार रात करीब पौने एक बजे आरोपी महिला के घर में घुस आया। महिला ने चाकू से आरोपी का मुकाबला किया और उसके हाथ और पैर पर वार कर दिया।
अधिकारी ने बताया, ‘‘लेकिन संघर्ष के दौरान आरोपी ने चाकू छीन लिया और उसने कथित तौर पर चाकू महिला के सीने में घोंप दिया।
चौधरी ने बताया कि वनजा उसी मोहल्ले में रहता है, लेकिन दोनों ने पहले कभी एक-दूसरे से बात नहीं की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसने पूछताछ के दौरान हत्या की वजह का खुलासा किया।
चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा धीरज खारी
खारी