लखीमपुर खीरी (उप्र), 11 जनवरी (भाषा) लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा बफर जोन के निघासन रेंज में किसी जंगली जीव के हमले में एक महिला की मृत्यु हो गई। रविवार सुबह उसका क्षत-विक्षत शव खेत से बरामद किया गया।
दुधवा बफर जोन की उप निदेशक कीर्ति चौधरी ने बताया कि निघासन रेंज में महराजनगर गांव के पास एक विडालवंशी जीव ने ऊषा देवी (35) नामक महिला पर हमला कर उसे मार डाला। उसका आधा खाया हुआ शव आज सुबह गन्ने के खेत से बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि हमला बाघ ने किया या तेंदुए ने।
चौधरी ने कहा कि महिला के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।
भाषा सं. सलीम प्रशांत
प्रशांत