झारखंड के चाईबासा में आईईडी विस्फोट में महिला की मौत, दो अन्य घायल

झारखंड के चाईबासा में आईईडी विस्फोट में महिला की मौत, दो अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - November 28, 2025 / 07:45 PM IST,
    Updated On - November 28, 2025 / 07:45 PM IST

चाईबासा (झारखंड), 28 नवंबर (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में शुक्रवार शाम आईईडी विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जेराइकेला थाना क्षेत्र के सारंडा के जंगल में आईईडी पर एक महिला का पैर पड़ने से यह विस्फोट हुआ।

पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘महिलाओं का एक समूह जंगल के कोलभोंगा इलाके में ‘सियाल’ (रेशमी कपास का पेड़) के पत्ते तोड़ने गया था और किसी तरह एक महिला का पैर माओवादियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग पर पड़ गया और विस्फोट हो गया।’’

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि उनमें से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गईं।

रेणु ने कहा, ‘‘घायलों का मनोहरपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अगर जरूरत पड़ी, तो हम उन्हें बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित करेंगे।’’

एसपी ने इस कृत्य को ‘माओवादियों की हताशा का संकेत’ बताया, क्योंकि सुरक्षा बलों द्वारा उनके खिलाफ सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप