अपने बच्चों की हत्या करने के जुर्म में महिला को उम्रकैद

अपने बच्चों की हत्या करने के जुर्म में महिला को उम्रकैद

  •  
  • Publish Date - April 7, 2022 / 03:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश), सात अप्रैल (भाषा) श्रावस्ती जिले की एक अदालत ने करीब छह साल पहले अपने दो बच्चों की गला दबाकर हत्या करने की आरोपी एक महिला को दोषी करार देते हुए बृहस्पतिवार को उसे उम्र कैद की सजा सुनाई।

जिला शासकीय अधिवक्ता के.पी. सिंह ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया कि 27 मार्च 2016 को श्रावस्ती जिले के सिरसिया थानांतर्गत मधवापुर गांव निवासी प्रदीप वर्मा की पत्नी मीरा देवी ने अपने दो पुत्रों की गला दबाकर हत्या कर दी थी, उसके बाद उसने कुएं में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की थी।

उन्होंने बताया कि जिला सत्र न्यायाधीश गौरव कुमार श्रीवास्तव ने आरोपी मीरा देवी को अपने बच्चों की हत्या का दोषी करार देते हुए उसे आजीवन कारावास तथा 10 हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई है।

भाषा सं सलीम शोभना

शोभना