Womens World Cup 2025/ image source: X
Womens World Cup 2025: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार महिला वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। भारतीय महिला टीम की यह जीत केवल एक मैच की जीत नहीं, बल्कि 52 वर्षों से संजोए गए सपनों का साकार होना है। इस फाइनल में हर गेंद, हर रन और हर कैच का महत्व अनमोल था, क्योंकि किसी भी छोटी चूक से खिताब हाथ से निकल सकता था।
Womens World Cup 2025: फाइनल में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट भारत की 299 रनों की चुनौती का अकेले मुकाबला कर रही थीं। उन्होंने शानदार शतक बनाया और टीम को जीत के करीब ले गईं। लेकिन 42वें ओवर की पहली गेंद पर ऐसा मोड़ आया जिसने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। उसी क्षण अमनजोत कौर ने तीन बार प्रयास करने के बाद लौरा का कैच लपका और मैच भारत के पक्ष में कर दिया।
Womens World Cup 2025: इस मैच का टर्निंग पॉइंट अमनजोत कौर का कैच रहा। दीप्ति शर्मा की गेंद पर लौरा वोल्वार्ड्ट ने शक्तिशाली शॉट मारा, जो बाउंड्री को पार नहीं कर पाया। गेंद अमनजोत के पास गई, पहले प्रयास में छूट गई, लेकिन उन्होंने अपनी नजरें नहीं हटाईं और तीसरे प्रयास में कैच पकड़ा। यह कैच न केवल मैच बदलने वाला था, बल्कि सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि अमनजोत ने कैच नहीं, वर्ल्ड कप लपका है।
इससे पहले टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भी ऐसा ही नजारा देखा गया था, जब सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री पर डेविड मिलर का अविश्वसनीय कैच पकड़ा और मैच का रुख पलट दिया था। हार्दिक की गेंद पर आखिरी ओवर में मिलर ने सामने की ओर शॉट मारा था तो लोगों को लगा कि गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई, लेकिन सूर्या ने यादगार कैच लेकर भारत को चैंपियन बना दिया था। कुछ ऐसा ही अमनजोत के इस कैच के साथ भी हुआ था। यह एक मैच पलटने वाला कैच था और भारत चैंपियन बन गया।
इन्हें भी पढ़ें :-