फैक्ट्री में काम करते समय मजदूर के सिर में लगी चोट, मौत

फैक्ट्री में काम करते समय मजदूर के सिर में लगी चोट, मौत

  •  
  • Publish Date - May 27, 2021 / 09:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

नोएडा, 27 मई (भाषा ) जिले में एक डाई कास्टिंग कंपनी में काम करते समय, एक मजदूर का सिर मशीन में फंस गया जिसकी वजह से उसे गंभीर चोट आई। मजदूर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना सेक्टर 58 के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि सेक्टर 59 के डी- ब्लॉक में स्थित एक डाई कास्टिंग की कंपनी में काम करने वाले मजदूर गणेश प्रसाद (55 वर्ष) का सिर बुधवार को काम करते समय मशीन में फंस गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

सिंह ने बताया कि गणेश को उपचार के लिए एक अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं मनीषा

मनीषा