येस बैंक ऋण फर्जीवाड़ा : सीबीआई ने मुंबई में क्रॉम्पटन ग्रीव्स के परिसरों पर छापे मारे

येस बैंक ऋण फर्जीवाड़ा : सीबीआई ने मुंबई में क्रॉम्पटन ग्रीव्स के परिसरों पर छापे मारे

  •  
  • Publish Date - June 24, 2021 / 11:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने येस बैंक में 466 करोड़ रुपये के कथित ऋण फर्जीवाड़ा मामले के सिलसिले में मुंबई में सीजी पावर एवं इंडस्ट्रियल सोल्यूशन्स (पूर्व में क्रॉम्प्टन ग्रीव्स के तौर पर प्रसिद्ध) के परिसरों पर बृहस्पतिवार को छापे मारे।

अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी मुंबई में चार स्थानों पर की गई।

यह मामला बैंक के मुख्य निगरानी अधिकारी आशीष विनोद जोशी की 27 मई, 2021 की तिथि वाली शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था। मामले में उद्योगपति गौतम थापर की कथित संलिप्तता है।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई का आरोप है कि मामले के आरोपी आपराधिक षड्यंत्र, आपराधिक न्यास भंग, धोखाधड़ी और 466.15 करोड़ रुपये तक के सार्वजनिक धन के दुरुपयोग के लिए जालसाजी में शामिल हैं।

भाषाा

नेहा पवनेश

पवनेश