Letter Written In Blood: बीजेपी नेत्री ने सीएम योगी को खून से लिखा पत्र, सुरक्षा को लेकर की ये खास अपील, देखें वीडियो
Letter Written In Blood: बीजेपी नेत्री ने सीएम योगी को खून से लिखा पत्र, सुरक्षा को लेकर की ये खास अपील, देखें वीडियो
Letter Written In Blood/ Image Credit: Sachin Gupta X Handle
- महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने सीएम योगी को खून से लिखा पत्र
- शस्त्र लाइसेंस प्रक्रिया आसान करने की मांग
- कहा बदलते हालात में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए हथियार जरूरी
यूपी। Letter Written In Blood: हमेशा अपने तीखे बयान और अपने कार्यों से अकसर विवादों में रहने वाले जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद एक बार सुर्खियों में छाए हुए हैं। लेकिन इस बार उनके सुर्खियों की वजह कुछ और ही है जो शायद हर किसी को हैरान कर सकती है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में शस्त्र लाइसेंस को लेकर BJP नेत्री डॉ. उदिता त्यागी ने खून से लेटर लिखा है।
उन्होंने जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी के खून से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हिंदुओं के लिए शस्त्र लाइसेंस प्रक्रिया आसान करने की मांग की है। इस पत्र में उन्होंने तर्क दिया कि बदलते हालात में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए हथियार जरूरी हैं।
Letter Written In Blood: इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि हिंदू समाज को आत्मरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस आसानी से मिलना चाहिए। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में बहस भी छिड़ गई है।
जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी के खून से BJP नेत्री डॉ. उदिता त्यागी ने एक पत्र CM योगी आदित्यनाथ को लिखा है।
इस पत्र में उन्होंने हिंदुओं के लिए शस्त्र लाइसेंस देने की प्रक्रिया को आसान करने की मांग की है। pic.twitter.com/O99zgGulWK
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 20, 2025

Facebook



