Rahul vs Yogi Twitter Followers: योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता ने Twitter पर दी राहुल गांधी को पटखनी, फोलोवर्स के मामले में काफी आगे निकले बुलडोजर बाबा
शनिवार यानी 3 अगस्त तक सीएम योगी के ट्विटर हैंडल पर 21.5 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। वहीं, राहुल गांधी के फॉलोअर्स की संख्या 21.4 मिलियन है।
rahul vs yogi
Rahul vs Yogi Twitter Followers: कांग्रेस पार्टी की यदि बात की जाए तो वह देशभर में लगातार कमजोर होती नजर आ रही है। इसका असर सोशल मीडिया पर भी पड़ा है। कांग्रेसी नेताओं की यदि तमाम सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर बीजेपी के नेताओं के साथ फोलोवर्स के मामले में तुलना की जाए तो बीजेपी के नेता काफी आगे नजर आते हैं। यदि हम यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्विटर पर फोलोवर्स की तुलना राहुल गांधी से करें तो वह अब उनसे आगे हो गए हैं।
बीजेपी की लोकप्रियता के साथ-साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की भी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है। शनिवार यानी 3 अगस्त तक सीएम योगी के ट्विटर हैंडल पर 21.5 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। वहीं, राहुल गांधी के फॉलोअर्स की संख्या 21.4 मिलियन है।
Read More: पति ने पत्नी की नहाते हुए न्यूड वीडियो फेसबुक पर कर दिया अपलोड, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
दोनों नेताओं ने 2015 में बनाए थे ट्विटर अकाउंट
Rahul vs Yogi Twitter Followers: योगी आदित्यनाथ अपने ट्विटर पर केवल 50 लोगों को फॉलो करते हैं तो वहीं, राहुल गांधी ने कुल 275 लोगों को फॉलो किया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अप्रैल 2015 और सीएम योगी आदित्यनाथ ने सितंबर 2015 में ट्विटर की दुनिया में अपनी उपस्थित दर्ज कराई थी। दोनों ही नेता ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं।
राहुल गांधी ट्विटर को लिख चुके हैं शिकायत पत्र
Rahul vs Yogi Twitter Followers: बता दें कि, राहुल गांधी की हमेशा से यह शिकायत रही है कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स की संख्या लगातार घट रही है। उन्होंने जनवरी 2022 में इसे लेकर ट्विटर को पत्र भी लिखा था। इसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘मेरे 2 करोड़ फॉलोअर्स हैं। मेरा ट्विटर अकाउंट एक्टिव है और जुलाई 2021 तक हर दिन मेरे 8-10 हजार फॉलोअर्स बढ़ते रहे, लेकिन अगस्त के बाद से फॉलोअर्स घटे हैं’।
Read More: आपस में भिड़ेंगे टेलीविजन के ये मशहूर स्टार, जज के सामने करेंगे ऐसी हरकत, देखें वीडियो…
सीएम योगी 2016 से ज्यादा एक्टिव हुए
Rahul vs Yogi Twitter Followers: योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सितंबर 2015 को ट्विटर पर अकाउंट बनाया था. हालांकि, उन्होंने एक साल बाद यानी 2016 से ज्यादा एक्टिव होना शुरू किया। वहीं, 22 मार्च 2017 को उनका ट्विटर अकाउंट ट्विटर से वेरिफाइएड हुआ। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी साल 2015 में ही अपना अकाउंट बनाया था।

Facebook



