महज 150 रुपए बचाकर आप बन सकते है लखपति, एक साथ मिलेंगे 15 लाख रुपए 

You can become a millionaire by saving just 150 rupees, together you will get 15 lakh rupees

  •  
  • Publish Date - October 19, 2021 / 02:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नई दिल्लीः यदि आप हर रोज 150 रुपए की बचत करते है तो 15 लाख रुपए के मालिक बन सकते है। दरअसल, पोस्‍ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक ऐसी स्‍कीम हैं, जिसमें लॉन्‍ग टर्म के नजरिए से निवेश किया जाए तो आसानी से लाखों रुपये का फंड बन जाएगा। अगर आप 150 रुपये की डेली सेविंग को हर महीने PPF में जमा करते है तो 15 साल के बाद करीब 15 लाख रुपये का फंड आसानी से बनाया जा सकता है

READ MORE  : उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही, अब तक 17 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने सीएम धामी से ली जानकारी

मान लीजिए आप डेली 150 रुपये की सेविंग करते हैं, मंथली आपने 4,500 रुपये की सेविंग की और इसे आप PPF में निवेश करते हैं। सालाना आपका निवेश 54,000 रुपये हो गया। 15 साल में जब आपका PPF अकाउंट मैच्‍योर होगा, जब आपको 14,64,555 लाख रुपये मिल जाएंगे। PPF पर अभी सालाना 7.1 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है और यही ब्‍याज दरें मैच्‍योरिटी तक बनी रहती हैं।

READ MORE : इस हफ्ते 5 दिन बंद रहेंगे बैंक! देख लें पूरी लिस्ट वरना हो सकती है परेशानी 

पीपीएफ में इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनेफिट मिलता है। इसमें स्कीम में 1.5 लाख रुपये तक निवेश का डिडक्शन लिया जा सकता है. PPF में कमाई गई ब्याज और मेच्योरिटी की राशि भी टैक्स फ्री होती है। इस तरह पीपीफ में निवेश EEE कैटेगरी में आता है। PPF अकाउंट पर लोन की भी सुविधा मिलती है। PPF अकांउट जिस साल में खुलवाया गया है, उसके खत्म होने से लेकर एक साल पूरा होने के बाद और 5 साल पूरे होने से पहले, लोन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं।