Retirement Planning: बुढ़ापे में भी पैसे की टेंशन खत्म! रिटायरमेंट के बाद भी मिलेगा 85 हजार रुपए, जानिए इस स्कीम का पूरा प्लान

Retirement Age: बुढ़ापे में भी पैसे की टेंशन खत्म! रिटायरमेंट के बाद भी मिलेगा 85 हजार रुपए, जानिए इस स्कीम का पूरा प्लान

Retirement Planning: बुढ़ापे में भी पैसे की टेंशन खत्म! रिटायरमेंट के बाद भी मिलेगा 85 हजार रुपए, जानिए इस स्कीम का पूरा प्लान

Retirement Age Plans | Photo Credit: IBC24

Modified Date: August 3, 2025 / 05:48 pm IST
Published Date: August 3, 2025 5:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ₹5,000 की SIP से बनेगा ₹85 लाख का फंड
  • 26 साल तक ₹85,000 महीने की रेगुलर इनकम संभव
  • SIP + SWP फॉर्मूला रिटायरमेंट को बनाए बेफिक्र

नई दिल्ली: Retirement Age रोज रोज की नौकरी के बाद जब कोई इंसान रिटायर होता है तो एक सुकून महसूस होता है, लेकिन मन में एक सवाल जरूर रहता है कि घर का खर्च कैसे चलेगा? अब आपको ये सोचने की जरूरत नहीं है। आज हम एक ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप रेगुलर इनकम पा सकते हैं।

Read More: Lormi News: बच्ची के मुंह पर टेप चिपकाने वाली प्रिंसिपल पर होगी कार्रवाई, डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा ‘ऐसा भेदभाव बर्दाश्त नहीं’

Retirement Age अगर आप 30 साल की उम्र से 5000 रुपये महीने की एसआईपी शुरू करें, तो 55 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेकर अगले 26 साल तक 85,000 रुपये महीने की इनकम उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

 ⁠

Read More: Dewas Double Murder: मां का प्रेमी निकला मासूमों का कातिल, दो बच्चों को इस वजह से उतारा मौत के घाट, डबल मर्डर मिस्ट्री में चौकानें वाला खुलासा

SIP और SWP क्या हैं?

SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, एक ऐसी योजना है जिसमें आप हर महीने निश्चित राशि म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। अगर आप छोटे निवेश भी कर रहे हैं तो आप लंबे समय बाद बड़ा कॉर्पस बना सकते हैं। क्योंकि Mutual Fund में औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है।

वहीं SWP का मतलब सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान है, जहां आप एकमुश्त राशि निवेश कराते हैं और फिर इस निवेश से नियमित मासिक या तिमाही आय प्राप्त करते हैं। रिटायरमेंट की प्लानिंग के लिए सबसे पहले SIP से फंड जमा करना जरूरी होता है और उसके बाद उस फंड को SWP में बदलकर नियमित आय शुरू की जा सकती है।

25 साल तक 5000 रुपये महीने की SIP

अगर आप 25 साल तक हर महीने पांच हजार रुपए की SIP करते हैं तो आपको साल में 12% के हिसाब से रिटर्न आपके पास 85,11,033 रुपये जमा हो जाएंगे। इसमें 15,00,000 रुपये आपकी निवेश राशि और 70,11,033 रुपये आपको ब्याज मिलेगी। अगर आप 30 साल की उम्र से यह निवेश शुरू करते हैं, तो 55 साल की उम्र में आपके पास 85,11,033 रुपये होंगे।

कैसे बनेगी 85,000 रुपये की मासिक आय?

अब इस 85 लाख रुपये को आप SWP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं और आप इसे सालाना 12% रिटर्न की उम्मीद करें, तो इस फंड से आप रिटायरमेंट के बाद लगभग 26 साल तक हर महीने 85,000 रुपये की नियमित आय प्राप्त कर सकते हैं। इस निवेश में आप 26 साल में कुल 2,65,20,000 रुयपे रेगुलर इनकम के रूप में ले चुके होंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।