जयपुर: राजस्थान के चूरू जिले में सोमवार देर रात 22 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवती ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। घटना के बारे में पता मंगलवार सुबह उस समय चला जब स्थानीय लोगों ने शवों को देखा और पुलिस को सूचना दी।
रतनगढ़ थानाधिकारी मनोज कुमार मूंड ने बताया, ‘‘प्राथमिक जांच से पता चला है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे। दोनों एक ही जाति के थे और अविवाहित थे। सोमवार शाम को दोनों घर से निकले थे और मंगलवार सुबह उनके शव रेलवे पटरियों के पास पाये गये।’’ उन्होंने बताया कि दोनों रतनगढ़ कस्बे के निवासी थे। थानाधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।