आपका वोट है अमूल्य, उसे महज 1100 रुपये के लिए मत बेचिये: केजरीवाल ने चुनाव से पहले की अपील

आपका वोट है अमूल्य, उसे महज 1100 रुपये के लिए मत बेचिये: केजरीवाल ने चुनाव से पहले की अपील

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 07:03 PM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 07:03 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को मतदाताओं से पैसों और उपहारों के जरिये उनके वोट हासिल करने की कथित रूप से की जा रही कोशिश से बचकर रहने की अपील की।

उन्होंने भाजपा पर चुनाव से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए सोने की चेन, साड़ियां, जूते एवं नकदी बांटने का आरोप लगाया।

केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में लोगों से कहा,‘‘यह आपका पैसा है; पैसे ले लीजिए। लेकिन अपना वोट 1,100 रुपये या एक साड़ी के लिए मत बेचिए। आपका वोट अमूल्य है।’’

उन्होंने उनसे इन चीजों के बजाय लोकतंत्र को प्राथमिकता देने का आह्वान किया है।

उन्होंने मतदाताओं को उनके वास्ते वोट का अधिकार हासिल करने के लिए बी आर आंबेडकर के संघर्ष की याद दिलाई।

आप संयोजक ने कहा, ‘‘अगर हमारे वोट खरीदे जा सके, तो हमारा लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। केवल अमीरों का शासन होगा। किसी को भी वोट दें, लेकिन पैसे बांटने वालों को नहीं।’’

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सत्तारूढ़ आप लगातार चौथी बार सत्ता में वापसी को लेकर जद्दोजहद कर रही है, वहीं भाजपा 25 साल बाद वापसी की कोशिश में जुटी है।

केजरीवाल ने मतदाताओं को डराने-धमकाने की चिंता भी सामने रखी और लोगों को भरोसा दिलाया कि उनके वोट गोपनीय रहेंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश