Blinkit Order Data New Year 2025। Image Credit: File Image
पुणे। Condom On New Year: नए साल को लेकर अब बस एक ही दिन बाकी है। ऐसे में हर कोई नए साल की पार्टी को लेकर तैयारियां कर रहा है। वहीं इस बीच महाराष्ट्र के पुणे से एक खबर सामने आ रही है। जहां एक पब न्यू पार्टी में आए लोगों को कंडोम और ओआरएस के पैकेट बांटने का ऐलान किया है। वहीं इस खबर के सामने आने के बाद लोगों में बवाल मचा हुआ है।
दरअसल, पब का दावा है कि इन सामानों के वितरण का उद्देश्य युवाओं में जागरूकता पैदा करना, सुरक्षा को बढ़ावा देना और जिम्मेदारी को प्रोत्साहन करना है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है साथ ही पुलिस ने पब प्रबंधन से भी पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन आयोजकों ने कहा कि, कंडोम बांटना कोई अपराध नहीं है। दूसरी ओर पूरे मामले को लेकर युवा कांग्रेस ने पुणे पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई है।
Condom On New Year: बता दें कि, पुणे के मुंधवा में एक रेस्तरां-सह-पब, हाई स्पिरिट्स कैफे है। यह पब अपने नियमित युवा ग्राहकों को नए साल के जश्न के निमंत्रण के रूप में ओआरएस के साथ कंडोम के पैकेट बांट रहा है। पुणे कांग्रेस का कहना है कि ऐसा कृत्य पुणे की शैक्षिक और सांस्कृतिक विरासत के अनुरूप नहीं है। इस तरह की चीजों से युवाओं में गलत संदेश जाने का खतरा है।