Youtuber Jyoti Malhotra News Today: ज्योति मल्होत्रा के पिता का सनसनीखेज खुलासा / Image Source: ANI
नई दिल्ली: Youtuber Jyoti Malhotra Kaun Hai देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते कल पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। सभी पर आरोप है कि इन्होंने पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ मिलकर कई संवेदनशील जानकारी भारत से बाहर भेजी है। वहीं, अब ज्योति मलहोत्रा के पिता ने मीडिया से बात करते हुए अपनी बेटी को लेकर कई सनसनीखेज खुलासा किया है।
Youtuber Jyoti Malhotra Kaun Hai ज्योति मल्होत्रा के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा किउनकी बेटी पर लगे सभी आरोप गलत हैं। पिता ने कहा, “कोई व्यक्ति अगर कहीं घूमने चला जाए, इसका मतलब यह नहीं कि वह जासूसी करने लगेगा। ज्योति एंबेसी से परमिशन लेकर, पासपोर्ट-वीजा लेकर गई है, अपनी मर्जी से नहीं चली गई। अपने आप तो मैं भी कहीं नहीं जा सकता।” ज्योति मल्होत्रा के पिता ने कहा कि ज्योति को वीजा देने से पहले घर आकर पूछताछ की गई थी। सब कुछ सही पाने जाने के बाद ही ज्योति को पाकिस्तान जाने की परमिशन दी गई. दो लोगों को विटनेस भी बनाया गया था, सब कुछ कानूनी प्रक्रिया से हुआ।
यह सवाल पूछे जाने पर ज्योति मल्होत्रा के पिता ने कहा कि वह 2-3 साल पहले पाकिस्तान गई थी। उन्होंने बताया कि “मुझे उसकी गिरफ्तारी के बारे में कुछ नहीं बताया गया। बीते गुरुवार घर में कई लोग आए, जब उसकी गिरफ्तारी की खबर मिली तो मैं उससे मिलकर आया, तब उसने कहा था कि पापा कोई दिक्कत नहीं है, कल परसों छोड़ देंगे।”
बता दें कि ज्योति मल्होत्रा पर यह आरोप लगे हैं कि वह पाकिस्तान के अधिकारियों के संपर्क में थी, उनसे बात करती थी और उन्हें देश की इंटेलिजेंस देती थी। इसपर पिता ने कहा कि ये सब आरोप गलत हैं। उन्होंने कहा, “ये लोग हमारे घर से सारे डॉक्यूमेंट ले गए हैं, क्या इन्हें कोई सबूत मिला? उन्हें एक सुई भर का भी सबूत नहीं मिला.।ज्योति का फोन और सारे इलेक्ट्रॉनिक भी उनके पास हैं, उसमें से भी जांच एजेंसियों को कुछ नहीं मिला।”
ज्ञात हो कि दानिश नाम का एक पाकिस्तानी व्यक्ति है, जो पाकिस्तान की बड़ी एजेंसियों के लिए काम करता है। ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि वह उसी के साथ काफी समय से संपर्क में थीं। इसपर ज्योति के पिता ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता है। ज्योति मल्होत्रा ने अपने परिवार से कभी पाकिस्तान के बारे में जिक्र नहीं किया, न ही वहां के किसी दोस्त के बारे में बताया।
ज्योति मल्होत्रा के बैंक अकाउंट में काफी पैसा बताया जा रहा है, पिता ने इस बात का भी खंडन किया। उन्होंने कहा कि ज्योति के खाते में कोई पैसा नहीं है। उनका दावा है कि आम आदमी की तरह ज्योति के खाते में हर महीने 15-20 हजार या 25 हजार रुपए आते हैं। ज्योति मल्होत्रा जो वीडियो बनाती है, उसको वही पैसे मिलते हैं।