Zubeen Garg Funeral Live || Image- IBC24 News File
Zubeen Garg Funeral Live: गुवाहाटी: सिंगापुर में एक हादसे में जान गंवाने वाले मशहूर प्लेबैक सिंगर ज़ुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार गुवाहाटी के बाहरी इलाके सोनापुर के कमरकुची में सुबह लगभग 10 बजे किया जाएगा। गर्ग के परिवार के लगभग 85 सदस्य, रिश्तेदार और करीबी सहयोगी पूरे राजकीय सम्मान के साथ किए जाने वाले अंतिम संस्कार में मौजूद रहेंगे।
इससे पहले सोमवार को असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, गायक पापोन और भूटान नरेश के प्रतिनिधि सहित प्रमुख हस्तियों ने गुवाहाटी स्टेडियम में गर्ग को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। सोमवार को स्टेडियम में शोक की लहर दौड़ गई बत्ती। राज्य के विभिन्न हिस्सों से गायक को अंतिम श्रद्धांजलि देने लोग आए हुए थे। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, गर्ग का परिवार भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद था, और उनके चार कुत्ते साथी भी उन्हें अंतिम विदाई दे रहे थे।
Zubeen Garg Funeral Live: प्रशंसकों ने उन्हें फूल और गमछा भेंट किया, जबकि कई लोगों ने कार्यक्रम स्थल के बाहर उनके गाये हुए गाने भी गाए। भीषण गर्मी के बावजूद लोग कतारों में खड़े थे, और किसी भी तरह की आपात स्थिति से निबटने के लिए पुलिस और चिकित्सा दल भी मौजूद था। असम के मुख्यमंत्री सरमा ने बताया बाई कि, गर्ग के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की नई मांग की गई थी, जो आज अंतिम संस्कार से ठीक पहले किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक गर्ग का दूसरा पोस्टमार्टम सुबह गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में एम्स-गुवाहाटी के डॉक्टरों की मौजूदगी में किया जाएगा। गर्ग के अंतिम संस्कार के मद्देनजर असम में सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे, साथ ही कामरूप (महानगर) जिले में सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे। असम के मुख्यमंत्री ने बताया कि गर्ग की अंतिम यात्रा सुबह 7.30 बजे अर्जुन भोगेश्वर बरुआ खेल परिसर से श्मशान घाट तक शुरू होगी। यहां असम पुलिस के जवान राष्ट्रीय राजमार्ग से उनके पार्थिव शरीर को कंधा देंगे। दिवंगत गायक को तोपों की सलामी भी दी जाएगी।
Zubeen Garg Funeral Live: गर्ग के प्रशंसकों ने रविवार को कई घंटों तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रखा और मांग की कि उनके पार्थिव शरीर को उस शहर में लाया जाए जहाँ गायक ने अपने जीवन के शुरुआती दिन बिताए थे। मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि शहरवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए गर्ग की अस्थियाँ जोरहाट में विसर्जित की जाएँगी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, गायक के मृत्यु प्रमाण पत्र में उनकी मृत्यु का कारण “डूबना” बताया गया है । असम के मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि यह प्रमाण पत्र सिंगापुर उच्चायोग द्वारा भेजा गया था।
The last rites of Assam’s music icon #ZubeenGarg will be performed today at #Sonapur, on the outskirts of #Guwahati.
Union Minister @KirenRijiju will attend the ceremony on behalf of the central government.
Zubeen passed away in #Singapore last Friday following a drowning… pic.twitter.com/pcD1Ct2ZFW
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 23, 2025
यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर राष्ट्रपति ट्रंप, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ से मुलाकात करेंगे…