नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव 2019 के लिए होली के बाद बीजेपी की पहली लिस्ट का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने तकरीबन 250 नाम की लिस्ट फाइनल कर ली है। इस लिस्ट में कई नामों का शामिल होना चौंका सकता है वहीं कई का न होना हैरान भी कर सकता है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी की संसदीय कमेटी द्वारा तैयार की गई लिस्ट में कई दिग्गजों का टिकट कटना तय है। लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के नाम पर भी संशय बरकरार है।
ये भी पढ़ें- फेसबुक के रास्ते अमेरिका से होशंगाबाद पहुंचा किसान का प्यार, दोस्ती…
मिली जानकारी के मुताबिक,लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उत्तराखंड के पूर्व सीएम बी सी खंडूरी और बी एस कोश्यारी ने खुद से चुनाव नहीं लड़ने का मन बनाया है। दोनों नेता चाहते हैं कि युवाओं को मौका दिया जाए। पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र और पूर्व डेप्युटी स्पीकर करिया मुंडा भी चुनाव नहीं लड़ने के पक्ष में है।
ये भी पढ़ें-सिंथेटिक पनीर की फैक्ट्री पर कार्रवाई, कई क्विंटल नकली दूध से बनी स…
इससे इस बात की संभावनाएं बढ़ गई हैं कि लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के सीएम शांता कुमार को भी चुनावी दौड़ से बाहर कर दिया जाए या वे खुद अपना नाम आगे न बढ़ाएं।