महज 500 रूपये महीने में शानदार रेफ्रिजरेटर होगा आपके घर, यहां मिल रहा भारी डिस्काउंट भी

अमेजन एलजी, व्हर्लपूल, गोद्रेज जैसे ब्रांडेड Refrigerator की खरीद पर 46 प्रतिशत तक की बचत करने का मौका दे रहा है।

महज 500 रूपये महीने में शानदार रेफ्रिजरेटर होगा आपके घर, यहां मिल रहा भारी डिस्काउंट भी

Amazon Discount Sale 2023

Modified Date: April 18, 2023 / 07:49 pm IST
Published Date: April 18, 2023 7:47 pm IST

Amazon Discount Sale 2023: गर्मी के मौसम में अब नॉर्मल पानी भी उबले हुए पानी-सा लगने लगा है। आईसक्रीम अगर भूल से भी बाहर रह जाए, तो वो पिघलकर घोल बन जाता है और अगर रात में सोते वक्त गलती से भी खाना बाहर छूट जाए, तो बदबू की बौछार आ जाती है। अब इन सभी समस्या का समाधान एक बढ़िया सा रेफ्रिजरेटर है। अगर आप लंबे समय से रेफ्रिजरेटर खरीदने का सोच रही थीं और इंतजार कर रही थीं कि इस fridge price का दाम थोड़ा कम हो जाए, तो Amazon Deals आपको सही मौका दे रहा है।

जब अतीक ने पोस्टमार्टम वालें से कहा था “मेरी खोपड़ी आराम से खोलना, छीनी-हथौड़ी ज़रा आहिस्ता से चलाना”.

पुरानी पेंशन योजना के लिए जारी हुआ ऑफिस मेमोरेंडम, कर्मचारियों को अब भी अधिसूचना और SOP का इंतजार

 ⁠

Amazon Discount Sale 2023: इस वक्त Amazon Sale 2023 चल रहा है, जिसके अंतर्गत अमेजन एलजी, व्हर्लपूल, गोद्रेज जैसे ब्रांडेड Refrigerator की खरीद पर 46 प्रतिशत तक की बचत करने का मौका दे रहा है। इस amazon sale today की सबसे खास बात यह है कि इसमें बैंक ऑफर और EMI की सुविधा भी दी जा रही है। इस तरह आप चाहें तो इन fridges को 500 से लेकर 2000 रूपए तक की मासिक किश्त पर आसानी से खरीद सकती हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown