Flipkart Sale August 2023: Apple प्रोडक्टस पर मिल रहा भारी भरकम ऑफर, फटाफट करें बुक, कही हाथ से न निकल जाए मौका

Flipkart Sale August 2023 फ्लिपकार्ट Sale में बंपर ऑफर, अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा Macbook Air M2 और भी प्रोडक्ट्स

  •  
  • Publish Date - August 9, 2023 / 11:46 AM IST,
    Updated On - August 9, 2023 / 11:47 AM IST

Flipkart Sale August 2023: अगर आप Airpods, iPhone या मैकबुक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं। इस सेल में Macbook Air अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रही है। बता दें फ्लिपकार्ट पर Independence Day sale चल रही है। 4 अगस्त से शुरू हुई फ्लिपकार्ट सेल 9 अगस्त तक चलेगी। वैसे Macbook Air, Airpods और दूसरे Apple प्रोडक्ट्स पर Amazon Sale में भी डिस्काउंट मिल रहा था। मगर ऐमेजॉन सेल 8 अगस्त को ही खत्म हो चुकी है।

Macbook Air M2 पर कितना है डिस्काउंट?

Flipkart Sale August 2023: फ्लिपकार्ट सेल में MacBook Air M2 अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा है। आप इस प्रोडक्ट को बिना किसी शर्त के 1,06,990 रुपये में खरीद सकते हैं। ये लैपटॉप Apple.in पर 1,14,900 रुपये में मिल रहा है। इस पर आपको 10 परसेंट का डिस्काउंट ICICI बैंक कार्ड पर भी मिल रहा है।

AirPods पर भी है ऑफर

Flipkart Sale August 2023: फ्लिपकार्ट सेल से AirPods 2 को आप 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसका ओरिजनल प्राइस 14,990 रुपये है। इस पर कंपनी 5,901 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वहीं AirPods Pro 2 को भी सस्ते में खरीद सकते हैं। ऐप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर ये प्रोडक्ट 26,900 रुपये में लिस्ट है, लेकिन आप इसे 21,990 रुपये में Flipkart से खरीद सकते हैं।

iPhone 13 और iPhone 14 Pro Max पर भी ऑफर

Flipkart Sale August 2023: Flipkart से आप iPhone 13 को 58,499 रुपये में खरीद सकते हैं। ऐप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर ये फोन 69,900 रुपये में लिस्ट है। वहीं दूसरी तरफ iPhone 14 Pro Max को आप 1,26,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसका ओरिजनल प्राइस 1,39,900 रुपये है। ये कीमत 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। ध्यान रहे कि ये सभी ऑफर 9 अगस्त दोपहर 12 बजे तक ही मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- सरकार के मंत्री ने आदिवासी दिवस मनाने का किया विरोध! कहा- आज आदिवासी दिवस मनाने का कोई औचित्य नहीं

ये भी पढ़ें- ये स्टंट जानलेवा है, राजधानी की सड़कों पर ऐसा काम करते नजर आया नाबालिग, वीडियो हुआ वायरल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें