Govt Issues High Risk Warning : अगर आपके पास भी है ऐसा फोन तो हो सकते हैं साइबर अटैक का शिकार, बचने के लिए करें ये उपाय

अगर आपके पास भी है ऐसा फोन तो हो सकते हैं साइबर अटैक का शिकार, If you also have such a phone then you may be a victim of cyber attack

Govt Issues High Risk Warning : अगर आपके पास भी है ऐसा फोन तो हो सकते हैं साइबर अटैक का शिकार, बचने के लिए करें ये उपाय
Modified Date: February 8, 2025 / 03:21 pm IST
Published Date: February 8, 2025 3:20 pm IST

नई दिल्लीः Govt Issues High Risk Warning अगर आप भी Android 12, Android 13, Android 14 और Android 15 सॉफ्टवेयर वाला मोबाइल उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने Android यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है, जिसमें कई सुरक्षा खामियों का उल्लेख किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि उपयोगकर्ताओं को उच्च-गंभीरता वाले साइबर हमले का सामना करना पड़ सकता है। यूजर को कई तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Read More : Delhi Election Results 2025 Live : दिल्ली विधानसभा में चला सीएम मोहन यादव का जादू.. 12 सीटों पर मिली थी प्रचार की कमान, 11 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीत की ओर

Govt Issues High Risk Warning भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-In) ने मंत्रालय के साथ मिलकर रिपोर्ट किया है कि Android 12 और उसके बाद के सॉफ्टवेयर प्रभावित हुए हैं। इस चेतावनी में कहा गया है कि इन उपयोगकर्ताओं को उच्च-गंभीरता वाले साइबर हमले का सामना करना पड़ सकता है। सरकारी एजेंसी ने बताया कि Android पर ये कई कमजोरियां फ्रेमवर्क में बग के कारण हैं, लेकिन चिपसेट के कारण भी ये बग हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि इससे कैसे बचा जा सकता हैः-

 ⁠

Read More : Charandas Mahant Statement on Mahakumbh 2025: ‘मैं महाकुंभ नहीं नहीं जाऊंगा…आदिवासी सनातन धर्म नहीं मानते’ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने ये क्या कह दिया?

सॉफ्टवेयर अपडेट करें: नियमित रूप से अपने डिवाइस के सॉफ़्टवेयर अपडेट की जांच करें और ऑटोमैटिक अपडेट चालू रखें।
संदिग्ध लिंक से बचें: किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने या बिना प्रमाणित ऐप्स डाउनलोड करने से बचें। केवल Google Play Store से ही ऐप्स इंस्टॉल करें।
मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें: अपने Google खाते और अन्य खातों के लिए यूनिक और मजबूत पासवर्ड सेट करें।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) लागू करें: अतिरिक्त सुरक्षा के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को सक्रिय करें।
एप परमिशन की समीक्षा करें: सुनिश्चित करें कि इंस्टॉल किए गए एप्स को केवल आवश्यक डेटा तक ही पहुंच प्राप्त हो।
फिशिंग हमलों से बचें: अनजान या संदिग्ध ईमेल और मैसेज में दी गई जानकारी को बिना पुष्टि के साझा न करें।

No products found.

.

Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।