Oppo Reno 11: इस दिन लॉन्च होगा Oppo Reno 11! कंपनी ने नया टीजर किया जारी, यहां देखें धांसू फीचर्स

Oppo Reno 11 Full Specification ओप्पो रेनो 11 जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने कर दिया कन्फर्म, नया टीजर जारी, ये डेट कर लें नोट, जान लें फीचर्स

  •  
  • Publish Date - November 18, 2023 / 07:08 PM IST,
    Updated On - November 18, 2023 / 07:08 PM IST

Oppo Reno 11 Full Specification

Oppo Reno 11 Full Specification: ओप्पो रेनो 10 का सक्सेसर मार्केट में दस्तक देने वाला है, जिसकी घोषणा ब्रांड ने कर दी है। जी हाँ, Oppo Reno 11 सीरीज कुछ दिनों में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने इससे जुड़ा एक नया टीज़र भी जारी किया है। यह स्मार्टफोन लंबे समय से सुर्खियां बटोर रहा है। अब तक कई बार इसके फीचर्स भी लीक हो चुके हैं। डिजाइन से भी पर्दा चुका है। ओप्पो अब लॉन्च डेट की घोषणा भी करने जा रहा है।

लॉन्च डेट के बारे में

Oppo Reno 11 Full Specification: 15 नवंबर बुधवार को ब्रांड रेनो 11 सीरीज के लॉन्च डेट के साथ-साथ प्रसिद्ध चाइनीज एक्टर ज़ु यिलॉंग को फोन का ब्रांड एम्बेसडर घोषित कर सकता है। टिप्सटर की माने तो 23 नवंबर को ऑनर 100 सीरीज के साथ ही रेनो 11 सीरीज को भी पेश किया जाएगा।

प्रोएसर और चार्जिंग

Oppo Reno 11 Full Specification: इस लाइनअप में दो मॉडल्स होंगे, जिसमें रेनो 11 और रेनो 11 प्रो शामिल हैं। प्रो मॉडल के कुछ फीचर्स एडवांस होंगे। रेनो 11 प्रो स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिप से लैस होगा। वहीं वनीला मॉडल मीडिया टेक डायमेनसीटी 8200 से लैस होगा। स्टैन्डर्ड मॉडल में 67W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। वहीं Pro मॉडल में 80W फास्ट चार्जिंग मिलेगी।

कैमरा

Oppo Reno 11 Full Specification: डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक रेनो 11 में LYT600 मेन कैमरा, IMX355 अल्ट्रावाइड सेंसर और IMX709 2X मिलेगा। वहीं प्रो मॉडल में IMX890 प्राइमेरी कैमरा, IMX355 अल्ट्रावाइड स्नैपर और IMX709 2X टेलीफोटो ज़ूम कैमरा मिलेगा। वहीं 32 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- Ratna Shastra: सारे प्रयास हो रहे है फैल तो अब न हो परेशान, ये रत्न दूर कर देगा आपकी सारी समस्या, मिलेगी सफलता

ये भी पढ़ें- World Cup Final 2023: हेलीकॉप्टर में बैठकर उठाए वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने का लुत्फ! जानें कहा मिल रहा ये अनोखा ऑफर

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें