Phone Like iPhone Under 10000

Phone Like iPhone: कम कीमत में पाए iPhone 15 वाला फोन, फीचर्स जान आप भी तुरंत करेंगे बुक

Phone Like iPhone Under 10000 आईफोन जैसे डिजाइन और फीचर वाला सस्ता फोन लॉन्च, 10 हजार रुपये से कम है कीमत, जानें फीचर्स

Edited By :   Modified Date:  February 9, 2024 / 05:03 PM IST, Published Date : February 9, 2024/5:03 pm IST

Phone Like iPhone Under 10000: अगर आपको बोला जाए कि मात्र 10,000 रुपए में आईफोन 15 मिलेगा तो आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा। लेकिन आज हम आपको इस बेहतरीन डील के बारे में बताने जा रहें है। हर व्यक्ति का आईफोन रखने का सपना होता है। लेकिन उसे लेना बहुत मंहगा होता है। अगर आप भी नया फोन लेने का मन बना रहें है तो हम आपको आज ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

Phone Like iPhone Under 10000: आईफोन के डिजाइन और फीचर्स के साथ Itel ने दो नए फोन्स को लॉन्च किया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। ये दोनों सेट 10 हजार रुपये से भी कम की कीमत पर ले सकते है। इनमें आपको iPhone 15 सीरीज से मिलता-जुलता ही डायनैमिक आईलैंड जैसा फीचर मिलता है। कंपनी ने Itel P55 और Itel P55+ को लॉन्च किया है।

Phone Like iPhone Under 10000: ये स्मार्टफोन्स 6.6-inch के HD+ स्क्रीन के साथ आते हैं, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और डायनैमिक बार के साथ आती है। इस डायनैमिक बार में आपको iPhone के डायनैमिक आईलैंड की तरह ही कई फीचर्स मिलते हैं। इन फोन्स में कंपनी ने Unisoc T606 प्रोसेसर दिया है। स्मार्टफोन 8GB RAM के साथ आता है। इसमें iBoost फीचर दिया गया है, जो गेमिंग की क्वालिटी को बेहतर करता है।

Itel P55

Phone Like iPhone Under 10000: ये फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है। इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। हालांकि, इस पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 6,999 रुपये हो जाती है। वहीं इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 8,999 रुपये का है।

Itel P55+

Phone Like iPhone Under 10000: प्लस वेरिएंट यानी Itel P55+ की बात करें, तो ये सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9999 रुपये है। इस फोन को आप 13 फरवरी से खरीद सकेंगे। ये Amazon पर उपलब्ध होंगे।

Phone Like iPhone Under 10000: दोनों ही स्मार्टफोन 6.6-inch के HD+ डिस्प्ले के साथ आते हैं, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं। इनमें डायनैमिक बार का फीचर दिया गया है। दोनों ही फोन्स में ऑक्टाकोर Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। ये Android 13 पर बेस्ड हैं। इनमें स्टोरेज एक्सपैंड करने के लिए माइक्रो SD कार्ड का सपोर्ट दिया गया है।

Phone Like iPhone Under 10000: स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है। सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। P55 में 18W की चार्जिंग और P55+ में 45W की चार्जिंग मिलती है।

ये भी पढ़ें- Bharat Ratna: मायावती ने इस नेता के लिए की ‘भारत रत्न’ की मांग, दलितों की अनदेखी पर किया सवाल

ये भी पढ़ें- Gwalior News: शादी के ठीक पहले दूल्हे को आया फोन, कहा- “सात फेरे मत लेना वरना…”

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें