Publish Date - December 9, 2024 / 02:14 PM IST,
Updated On - December 9, 2024 / 02:19 PM IST
Redmi Note 14 Series Launched: शाओमी ने आखिरकार Redmi Note 14 Series को लॉन्च कर ही दिया है। इस नए लाइनअप को कंपनी ने चीनी बाजार में पेश करने के बाद भारतीय मार्केट में पेश किया है। इस सीरीज में कंपनी ने Redmi Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro+ मॉडल्स को पेश किया गया है। आइए जानते हैं तीनों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स..
Introducing the #RedmiNote14 Pro+ 5G, packed with everything you need for an unforgettable experience!
Segment’s largest 6200mAh battery for all-day power 20+ AI features to make your phone smarter than ever IP68+69 durability and Corning® Gorilla® Glass Victus® 2 for… pic.twitter.com/suuGBX9See
Redmi Note 14 के 6GB रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये , 8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और टॉप वैरिएंट में 8GB रैम और 256GB की कीमत 20,999 रुपये है। इसकी पहली सेल 13 दिसंबर को होगी। फोन को कंपनी की वेबसाइट, Amazon या कंपनी के रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
Redmi Note 14 Pro Price in India
Redmi Note 14 Pro के 8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। तो वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 25,999 रुपये तय की गई है। इसे आप 13 दिसंबर से कंपनी की वेबसाइट, Flipkart या कंपनी के रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
Redmi Note 14 Pro+ Price in India
Redmi Note 14 Pro+ के 8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, इसके 8GB रैम और 256GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। इसके 12GB रैम और 512GB वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। फोन की पहली सेल 13 दिसंबर से शुरू होगी, जिसे आप कंपनी की वेबसाइट, Flipkart या कंपनी के रिटेल स्टोर्स से खरीदा सकेंगे। इसके अलावा ICICI और HDFC बैंक के कस्टमर्स को इन फोन को खरीदने पर एडिशन डिस्काउंट भी मिलेगा।
Redmi Note 14 में 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2100 निट्स तक की है।
इस फोन में MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी की बात करें तो इस बेस वैरिएंट में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का सेकंडरी लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इस फोन में 5,110mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Redmi Note 14 Pro+ फ्लैगशिप वर्जन है। इसमें 6.67-इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन दी गई है।
इसमें कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया है।
स्मार्टफोन के बैक पर भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। हालांकि, इसके सेंसर्स पिछले वैरिएंट से अलग हैं।
फोन का प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है। साथ ही 12-मेगापिक्ल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। इसके अलावा 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
Redmi Note 14 Pro+ में 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दिया गया है।
फोन में सबसे ज्यादा 6,200mAh की बैटरी 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।