Gadar2, OMG2 की ताबड़तोड़ सफलता के बीच 15 अगस्त को INOX सहित Multiplex में फ्री में दिखाई जाएगी फिल्म, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

Gadar2, OMG2 की ताबड़तोड़ सफलता के बीच 15 अगस्त को INOX सहित Multiplex में फ्री में दिखाई जाएगी फिल्म! 15 August Free Movie Ticket

  •  
  • Publish Date - August 12, 2023 / 12:10 PM IST,
    Updated On - August 12, 2023 / 12:10 PM IST

लखनऊ: 15 August Free Movie Ticket सिनेमा प्रेमियों के लिए इन दिनों नई और अच्छी फिल्मों की बौछार आ गई है। जहां एक ओर सनी देओल की गदर 2 जमकर कमाई कर रही है तो वहीं OMG 2 भी मोटी कमाई कर रही है। स्वतंत्रता दिवस से पहले गदर 2 को लॉन्च करना मेकर्स के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रहा है। फिल्म पहले ही दिन 40 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। वहीं, OMG 2 भी अच्छी खासी कमाई कर रही है। लेकिन इस बीच लखनऊ प्रशासन ने 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस को मुफ्त में फिल्म दिखाने का ऐलान किया है।

Read More: ‘टिकट के ​लिए TMC ने खेला खूनी खेल’, बंगाल में पंचायत इलेक्शन की हिंसा पर PM मोदी का बड़ा हमला 

15 August Free Movie Ticket मिली जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को सभी मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति फिल्मों का टेलिकॉस्ट किया जा जाएगा। वहीं, दर्शकों को इन फिल्मों को देखने के लिए न तो टिकट खरीदना होगा और न ​ही पैसे देना होगा। इस संबंध में जिला अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय पर्व ‘स्वतन्त्रता दिवस- 2023’ पर बीते साल की तरह इस वर्ष भी जिले में संचालित मल्टीप्लेक्सेज में देशभक्ति की फिल्मों का निःशुल्क प्रदर्शन किया जाएगा। मल्टीप्लेक्सेज में स्कूल के बच्चों और जन सामान्य के लिए हिंदी फीचर फिल्म का निशुल्क प्रदर्शन पहले आओ- पहले पाओ (First come first serve) के आधार पर होगा।

Read More: ताकि महिलाओं को दिक्कत न हो दारू पीने में, भारत के इस राज्य में ‘Women Friendly’ Wine Shop को लेकर मचा बवाल

इन सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी फिल्में

जिन मल्टीप्लेक्स को फ्री में फिल्म दिखाने के लिए चुना गया है, उनमें वेव मल्टीप्लेक्स गोमतीनगर, सिनेपोलिस वनअवध सेंटर गोमतीनगर, सिनेपोलिस फन रिपब्लिक, गोमती नगर, पीवीआर सहारागंज, पीवीआर सिंगापुर मॉल गोमतीनगर, पीवीआर फिनिक्स, आलमबाग, पीवीआर लूलू मॉल सुशांत गोल्फ सिटी शामिल है।

वहीं इसके अलावा आईनाक्स रिवर साइड मॉल गोमतीनगर, आईनाक्स गार्डन गलेरिया मॉल तेलीबाग, आईनाक्स उमराव निशातगंज, आईनाक्स क्राउन चिनहट फैजाबाद रोड, आईनाक्स एमराल्ड, आशियाना, आईनाक्स प्लासियो गोमतीनगर विस्तार, मूवीमैक्स आलमबाग बस अड्डा शामिल हैं। इन सभी मल्टीप्लेक्स में भाग मिल्खा भाग मूवी दिखाई जाएगी। बता दें कि लखनऊ में बीते साल भी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दर्शकों को फ्री में फिल्में दिखाई गई थीं।

Read More: UPSC NDA 2 admit card: यूपीएससी एनडीए 2 का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक