नहीं चला बॉक्स ऑफिस में आविका गौर का जलवा, दो दिन में 4 करोड़ भी नहीं कमा पाई 1920 Horrors Of The Heart

नहीं चला बॉक्स ऑफिस में आविका गौर का जलवा : 1920 Horrors Of The Heart did not work at the box office, could not earn even 4 crores

  •  
  • Publish Date - June 25, 2023 / 06:30 PM IST,
    Updated On - June 25, 2023 / 06:30 PM IST

मुंबई । कृष्णा भट्ट के निर्देशन में बनी 1920 Horrors Of The Heart को रिलीज हुए दो दिन पूरे हो चुके है। इस फिल्म में आविका गौर, राहुल देव और बरखा बिष्ट ने मुख्य किरदार निभाया है। इस फिल्म कि कहानी इन्ही तीन एक्टर्स के ईर्ध गिर्ध बुनी गई है। फिल्म की कहानी और इसका डायरेक्शन विक्रम भट्ट की फिल्मों की तरह ही है। 1920 Horrors Of The Heart को फैंस की तरफ से मिक्स रिस्पांस मिल रहा है। कई लोगों के ये फिल्म बेहद पसंद आ रही है।

यह भी पढ़े :  शादी-पार्टी में ब्लाउज स्लीव की ये 5 डिजाइन लूट लेंगी महफ़िल, हर कोई करेगा आपके आउटफिट की तारीफ, देखें तस्वीरों में

वहीं कई ऑडियंस ऐसे भी है। जिन्हें ये फिल्म पसं नहीं आ रही है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक 1920 Horrors Of The Heart ने अपने पहले दिन 1 करोड़ 48 लाख और दूसरे दिन
1 करोड़ 85 लाख का कलेक्शन किया है। शुरुआती दो दिनों में फिल्म ने 3 करोड़ 33 लाख का कलेक्शन किया है।