Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आया नया मोड़, आशका के सामने आया अर्श का सच, अब और मजेदार होगी आगे की कहानी..

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आया नया मोड़, आशका के सामने आया अर्श का सच..

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आया नया मोड़, आशका के सामने आया अर्श का सच, अब और मजेदार होगी आगे की कहानी..

GHKKP, Source : Amayra Khurana instagram

Modified Date: January 11, 2025 / 03:10 pm IST
Published Date: January 11, 2025 3:07 pm IST

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : स्टारप्लस का ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। लंबे समय से ये शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है। दर्शक आने वाले शो को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में शो में दिखाएगा सवि अर्श पर केस कर देगी।

 

Read More : Jhanak Written Update 11 January 2025 : सीरियल ‘झनक’ में शुरू होगी नई प्रेम कहानी, कहानी में आएगा नया ट्विस्ट, आने वाली है बड़ी मुसीबत..

 ⁠

 

आने वाले एपिसोड में, आशका अर्श से बहस करेगी फिर अर्श उसकी बेज्जती करेगा, उसके बाद आशका भी मृणमयी का साथ देंगी वही जिगर भी सोचता है ये तो सबके साथ बुरा कर रहा हैं। किसी का सगा नही हैं तो जिगर भी मृणमयी को इंसाफ दिलाने में अर्श की विडियो दिखाकर मदद करता नजर आएगा।

कैसा रहा पिछला एपिसोड

पिछले एपिसोड में देखा अर्श सवि से बदला लेने के लिए सवि की बहन मृणमयी के साथ जबरदस्ती करता है। फिर जब सब लोग सई का बर्थ डे सेलिब्रेट कर रहे होते हैं। तब मृणमयी रजत के घर के बाहर बुरी हालत में बैठी होती है। जब लकी बाहर आता है। वो मृणमय को देख चौंक जाता है,फिर घर के सारे लोग बाहर आ जाते हैं। सवि उससे पूछेंगी ये किसने किया वो रोते हुए अर्श की गंदी हरकत के बारे में सबको बताती हैं। मृणमय पूरी तरह से टूट चुकी होती हैं फिर सारा परिवार मृणमयी को संभालने कोशिश करता है।

वही आशका मृणमयी पर आरोप लगाती हैं कि ये सब इसका ड्रामा हैं। मेरे अर्श को फसाने की कोशिश कर रही हैं। पैसे देखकर लालच जाग गई होगी। इसके बाद सवि और अमन आशका को खूब खरी खोटी सुनाते हैं। लेकिन आशका तो अर्श के प्यार में डूबी हैं, इसलिए वो उसके खिलाफ कुछ सुन नही पाती फिर गुस्से में अर्श के यहां चली जाती हैं।

आशका के सामने अर्श का सच आया सामने

जब जिगर अर्श से कहता हैं तुमने जो किया हैं इससे तुम जेल जा सकते हो तब वो कहता हैं जब तुम्हे बाहर निकाल लिया तो मैं तो निकल ही आऊंगा। फिर जिगर कहता आशका से शादी तो करोगे। तब अर्श कहता उस दो कौड़ी की औरत से कौन शादी करेगा। और बताता हैं मैंने आशका से धोखे से ब्लैंक पेज में साइन करवा लिया था। अब वो कुछ नही कर पाएगी ये बात कियान और आशका सुन लेते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years