एक थप्पड़ ने बर्बाद कर दिया इस दिग्गज अभिनेत्री का करियर, नहीं तो…

एक थप्पड़ ने बर्बाद कर दिया इस दिग्गज अभिनेत्री का करियर : A slap ruined the career of this veteran actress, otherwise...

एक थप्पड़ ने बर्बाद कर दिया इस दिग्गज अभिनेत्री का करियर, नहीं तो…
Modified Date: April 18, 2023 / 11:36 am IST
Published Date: April 18, 2023 11:36 am IST

मुंबई। Happy Birthday Lalita pawar आज हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रही ललिता पवार का जन्मदिन है। अगर आज वो इस दुनिया में मौजूद रहती तो अपना 107वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही होती। दिग्गज अभिनेत्री ने साल 1998 में इस दुनिया को मात्र 81 वर्ष की आयु में अलविदा कह दिया। ललिता पवार ने अपने करियर में 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। ललिता पवार हिंदी फिल्मों की एक ऐसी अभिनेत्री रही। A slap ruined the career of veteran actress Lalita Pawar  जिन्होंने सबसे पहले फिल्मों में फुल फ्लेज्ड नेगेटिव रोल प्ले करना शुरू किया। दिग्गज अभिनेत्री को आज भी उनके द्वारा निभाए गए नेगेटिव रोल के लिए ही जाना जाता है लेकिन क्या आपको पता है। ललिता पवार अपने दौर की लीड हीरोइन रही।

यह भी पढ़े :  RCB vs CSK IPL 2023 : फिर बोला शिवम दुबे का बल्ला, जड़ा 111 मीटर लंबा छक्का, ड्वेन कॉन्वे के साथ मिलकर चेन्नई को दिलाई तीसरी जीत…. 

A slap ruined the career of veteran actress Lalita Pawar बीते जमाने की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक ललिता पवार के साथ इस फिल्म के दौरान एक हादसा हो गया था, जिसने उनके अभिनय करियर को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया था। दरअसल फिल्म में एक सीन के दौरान भगवान दादा को ललिता पवार को थप्पड़ मारना था।A slap ruined the career of veteran actress Lalita Pawar  लेकिन सीन करते समय भगवान दादा ने उन्हें इतनी जोर का थप्पड़ मारा कि वह फर्श पर गिर पड़ीं।

 ⁠

यह भी पढ़े :  RCB vs CSK IPL 2023 : फिर बोला शिवम दुबे का बल्ला, जड़ा 111 मीटर लंबा छक्का, ड्वेन कॉन्वे के साथ मिलकर चेन्नई को दिलाई तीसरी जीत…. 

इसके बाद अभिनेत्री को अस्पताल ले जाया गया, जहां वह दो दिन तक कोमा में रही थीं। बाद में उन्हें फैशियल पैरालिसिस यानी चेहरे में लकवा मार गया था। इसके बाद करीब चार साल तक उनका इलाज भी चला, जिसके चलते अभिनेत्री ने पूरी तरह से फिल्मों से दूरी बना ली थी।  A slap ruined the career of veteran actress Lalita Pawar फेशिअल पैरालिसिस से उनकी एक आंख छोटी हो गई थी, जिसका उनके करियर पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा। इस हादसे के बाद ललिता को इंडस्ट्री में नेगेटिव रोल मिलने शुरू हो गए और वह एक खलनायिका के रूप में मशहूर हो गईं।

यह भी पढ़े :  ग्रहों की बदली चाल, इन 3 राशियों का होने जा रहा भाग्योदय, करीब 500 साल बाद बन रहा केदार योग 


लेखक के बारे में