Announcement of 'Aashiqui 3',
मुंबई ।‘Aashiqui 3’ Announce f कार्तिक आर्यन के सितारें इन दिनों बुलंदियों पर है। अभिनेता के पास अभी फिल्मों की लाइन लगी है। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूलभुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस में धुंआधार कमाई की। साल 2022 में एर तरफ जहां बॉलीवुड के बडे़ बड़े स्टार की फिल्में नहीं चली तो वहीं दूसरी ओर कार्तिक आर्यन की भुलभुलैया 2 इंडियन बॉक्स ऑफिस में ब्लॉकबस्टर साबित हुई। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
यह भी पढ़े : छात्र ने पूरा नहीं किया होमवर्क तो बौखलाए गुरुजी, छात्र के इस अंग को मारा लोहे की रॉड से
फिल्म ने दुनियाभर से 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। फिल्म की सफलता ने कार्तिक आर्यन को हिंदी सिनेमा का बड़ा अभिनेता बना दिया। जो काम बड़े बजट और तगड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म नहीं कर पाई वो काम कार्तिक की रीमेक फिल्म ने कर दिखाया। नतीजन कार्तिक आर्यन अब काफी डिमांडिंग एक्टर बन गए।
यह भी पढ़े : Chilika Boat Accident: चिल्का झील में नौका पलटने से पर्यटकों की मौत, एक ही नाव में सवार थे इतने लोग
खबरें आ रही है कि कार्तिक आर्यन 90 के दशक की सबसे सफल फिल्म आशिकी के तीसरे पार्ट में दिखाई देंगे। इस बात का ऐलान अभिनेता ने अब तेरे बिन जी लेंगे हम… गाते हुए कर दी। फिल्म को अनुराग बसु डायरेक्ट करने वाले है। आशिकी 3 के बारें में पूरी जानकारी अभिनेता कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम में एक अनाउसमेंट वीडियो शेयर कर दी।इस फिल्म के पहले पार्ट में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं दूसरे पार्ट में आदि्त्य रॉय कपूर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आई थी। आशिकी वन औप टू बड़े पर्दे पर सफल रही। अब मेकर्स ने इसके तीसरे पार्ट का एलान कर दिया है।