आशिकी ब्वॉय करेंगे एक्शन, पहली बार करेंगे ये काम, जानकर नहीं होगा यकीन…
Aashiqui boy will do action, will do this work for the first time, knowing : आशिकी ब्वॉय करेंगे एक्शन,
मुंबई । जुग जुग जियो बॉक्स ऑफिस पर अपना पूरा बजट निकाल पाती उससे पहले बॉलीवुड की ये दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही है। जिसमें पहला नाम आदित्य रॉय कपूर की ‘ओम: द बैटल इनसाइड’ का नाम आता हैं।
Read more : Udaipur Tailor के हत्यारे का पाक लिंक आया सामने, हत्यारों ने पाकिस्तान में किए कई डेटा कॉल्स
जिसमें आदित्य पहली बार सोल्जर की भूमिका में नजर आएंगे। कैप्टन ओम की भूमिका में आशिकी ब्वॉय आदित्य एक्शन मोड में नजर आएंगे। इस फिल्म में पहली आदित्य संजना सांघी के साथ रोमांस करेंगे।
Read more : एकनाथ शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के नए सीएम, देवेंद्र फडणवीस ने किया ऐलान
बताया जा रहा है कि ये देशभक्ति से भरी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म होने वाली हैं। जिसमें जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। अपने पिता के सम्मान के लिए ओम पूरे सिस्टम और आंतकवादी संगठन से कैसे लड़ते है, यही फिल्म की पूरी कहानी होगी।

Facebook



