Govinda’s Third Marriage : गोविंदा ने तीसरी बार रचाई शादी! 60 साल की उम्र में इस महिला के साथ लिए सात फेरे, वायरल हुआ वीडियो

गोविंदा ने तीसरी बार रचाई शादी! 60 साल की उम्र में इसके साथ लिए सात फेरे : Actor Govinda Got Married for third time Before Joining Politics

Govinda’s Third Marriage : गोविंदा ने तीसरी बार रचाई शादी! 60 साल की उम्र में इस महिला के साथ लिए सात फेरे, वायरल हुआ वीडियो

Govinda Third Marriage

Modified Date: March 23, 2024 / 07:00 pm IST
Published Date: March 23, 2024 7:00 pm IST

मुंबईः Govinda’s third marriage शिवसेना के शिंदे गुट में शामिल होने की खबरों के बीच कॉमिक टाइमिंग और गजब के डांस मूव्ज से लोगों का दिल जीतने वाले गोविंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोविंदा शादी करते नजर आ रहे हैं। इस खास पल के गवाह माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी बने हैं। अब आखिर गोविंदा ने दोबारा शादी क्यों की, किससे की और कहां की इस बारे में आपको बताते हैं।

Read More : Dhar Bhojshala ASI Survey Latest Update : ASI का भोजशाला में दूसरे दिन का सर्वे खत्म, कड़ी सुरक्षा के बीच बाहर निकली टीम, मिला ये बड़ा अपडेट l

Govinda’s third marriage दरअसल, गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 4’ में पहुंचे। वो बतौर गेस्ट शो के स्पेशल एपिसोड का हिस्सा बने। उन्होंने जजों और ऑडियंस के सामने अनौपचारिक तौर पर सुनीता आहूजा से तीसरी बार शादी की। इस दौरान जज माधुरी दीक्षित ने जब गोविंदा से पत्नी के साथ सीक्रेट शादी के बारे में पूछा, तो सुनीता ने जवाब दिया कि हमारी शादी की कोई फोटो नहीं है। इस पर माधुरी ने कहा कि फोटो नहीं है, तो क्या हुआ। डांस दीवाने का परिवार है, आज हम आपका वरमाला करवाएंगे। ‘डांस दीवाने 4’ के सेट पर फिर वरमाला मंगवाए गए और दर्शकों ने गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के बीच प्यार भरे पल देखे। दोनों ने डांस दीवाने की टीम की मौजूदगी में एक-दूसरे को वरमाला पहनाया और शादी के वचनों को फिर से दोहराया।

 ⁠

Read More : Shivraj Singh Dance Video Viral : भगोरिया पर्व में पत्नी संग शामिल हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह, ग्रामीणों के साथ किया आदिवासी लोकनृत्य, देखें वीडियो

तीसरी बार रचाई शादी

बता दें कि यह दोनों की एक तरह से तीसरी शादी है। कपल ने 14 जनवरी 2014 को अपनी 25 मैरिज एनिवर्सरी पर दूसरी बार शादी की थी, जिसमें परिवार के करीबी लोग शामिल हुए थे। सालों पहले सिमी ग्रेवाल के साथ बातचीत के दौरान गोविंदा ने बताया था कि वो सुनीता से अपने चाचा की शादी में पहली बार मिले थे। गोविंदा के चाचा और सुनीता की बहन की शादी हुई थी। यहीं से दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर शादी हुई, लेकिन शादी के बाद का काफी वक्त तनाव भरा रहा। गोविंदा और सुनीता ने बताया था कि दोनों के बीच काफी झगड़े होते थे।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।