एक्ट्रेस अनन्या पांडे की बहन ने शेयर की नहाते हुए तस्वीर, ट्रांसपेरेंट ब्रा में देखकर लोगों के छूट रहे पसीने
एक्ट्रेस अनन्या पांडे की बहन ने शेयर की नहाते हुए तस्वीर, ट्रांसपेरेंट ब्रा में देखकर लोगों के छूट रहे पसीने
Alanna Panday’s Bathing picture : नई दिल्ली एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की चचेरी बहन अलाना पांडे (Alanna Panday) इन दिनों अपनी बोल्डनेस के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं, अलाना ने सोशल मीडिया में एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर लोगों के पसीने छूट रहे हैं, इस तस्वीर में वह बिकनी में समंदर के बीच खड़ी होकर एक बड़े से शंख से नहाते हुए दिख रही हैं।
read more: बार में गोलीबारी, एक युवती की मौत, 14 से ज्यादा घायल
इस तस्वीर में अलाना पांडे (Alanna Panday) का लुक किसी जलपरी की तरह नजर आ रहा है, वह एक ट्रांसपेरेंट ब्रा पहने हुए नजर आ रही हैं, वह समंदर के पानी के बीच खड़ीं हैं और एक साथ में बड़ा सा शंख है। उस शंख में पानी भरकर अलाना अपने शरीर पर डाल रही हैं, ये तस्वीर किसी काल्पनिक पेंटिंग की तरह नजर आ रही हैं। देखिए ये तस्वीर…
View this post on Instagram
read more: वनवेब भारतीय जमीन से उपग्रह का प्रक्षेपण करने वाली पहली निजी कंपनी होगी: मित्तल
तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘यह मत पूछो कि मैं अरब सागर के बीच में एक विशाल शंख से, नाटकीय रूप से अपने ऊपर पानी क्यों डाल रहा हूं @ivor ने मुझे ऐसा करने के लिए प्रेरित किया।’ बता दें कि आइवर मैक्क्रे (Ivor McCray V) उनके बॉयफ्रेंड का नाम है।
View this post on Instagram
read more: आज की सुर्खियां, सुनिए श्रवण तंबोली की आवाज में
बता दें कि अलाना पांडे (Alanna Panday) एक सोशल मीडिया सेनसेशन बन गई हैं, ये बात हम दावे के साथ कह रहे हैं, वे सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज से तहलका मचा रही हैं। अक्सर वह अपने बॉयफ्रेंड आइवर मैक्क्रे (Ivor McCray V) के साथ कोजी फोटो पोस्ट करती हैं।

Facebook



