‘अपना पेटीकोट उठाओ और…’, एक्ट्रेस पर डर्टी सीन शूट कराने के लिए जब डायरेक्टर ने डाला दबाव

Actress Chitrangada Singh accused the director of sexual harassment चित्रांगदा ने खुद एक इंटरव्यू में पूरी कहानी बयां की थी।

‘अपना पेटीकोट उठाओ और…’, एक्ट्रेस पर डर्टी सीन शूट कराने के लिए जब डायरेक्टर ने डाला दबाव

Actress Chitrangada Singh accused the director of harassment

Modified Date: January 19, 2023 / 03:19 pm IST
Published Date: January 19, 2023 1:00 pm IST

the director of sexual harassment: बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने कई फिल्मों में काम किया है और वह काफी समय से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। चित्रांगदा को फिल्म की शूटिंग के दौरान के कई अनुभव हुए हैं जिनमें से कुछ काफी शॉकिंग भी रहे हैं। ऐसा ही एक अनुभव उन्हें फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज की शूटिंग के दौरान हुआ था।

ये कास्टिंग काउच जैसा मामला नहीं था लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने इंटिमेट सीन्स की शूटिंग के दौरान उनसे कुछ ऐसी डिमांड कर दी जिससे चित्रांगदा सकपका गई थीं और उन्हें फिल्म तक छोड़नी पड़ गई थी।

Read more: PM Kisan की 13वीं क‍िस्‍त पर आया बड़ा अपडेट, केंद्रीय कृष‍ि मंत्री ने किसानों को दी दोहरी खुशखबरी 

 ⁠

इंटिमेट सीन्स में कटा बवाल

दरअसल, फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज में चित्रांगदा नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम कर रही थींं। इस फिल्म में दोनों के बीच कुछ इंटिमेट सीन्स फिल्माए जाने थे। इन्हीं सीन्स की शूटिंग के दौरान कुछ बवाल हो गया और चित्रांगदा ने फिल्म छोड़ दी जिसके बाद काफी विवाद भी हुआ था। चित्रांगदा ने खुद एक इंटरव्यू में पूरी कहानी बयां की थी।

डायरेक्टर ने सीन रीशूट का डाला दबाव

the director of sexual harassment: उन्होंने कहा था, हमने इंटिमेट सीन की शूटिंग कर ली थी और डायरेक्टर कुशान नंदी को ये पसंद नहीं आया था। वो किसिंग सीन को 7 सेकंड और लंबा करना चाहते थे। वो सीन को दोबारा शूट करने की डिमांड करने लगे और उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे नवाज के ऊपर बैठना चाहिए।

Read more: केंद्र सरकार के इस बड़े फैसले से राशन कार्ड धारकों की मौज! देश भर में लागू हुआ नया नियम 

मैं आपको बता दूं कि मैंने उस दौरान पेटीकोट पहना हुआ था तो उन्होंने कहा इसे उठाओ और अपने आप को नवाज के ऊपर रगड़ो। हमनें पहले ही एक मोंटाज शूट कर लिया था लेकिन कुशान इसे फिर से शूट करने पर अड़ गए। वो सात सेकंड किस को भी बढ़ाने पर जोर देने लगे। इतना ही नहीं चित्रांगदा ने आरोप लगाया था कि विवाद के दौरान कुशान ने उनसे गंदी भाषा में बात की और गालियां भी दी थी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में