Drashti Dhami Pregnancy: शादी के 9 साल बाद बनेंगी मां ये मशहूर एक्ट्रेस, फैंस को अनोखे अंदाज में दी खुशखबरी

Drashti Dhami Pregnancy: शादी के 9 साल बाद बनेंगी मां ये मशहूर एक्ट्रेस, फैंस को अनोखे अंदाज में दी खुशखबरी

  •  
  • Publish Date - June 14, 2024 / 10:34 PM IST,
    Updated On - June 14, 2024 / 10:39 PM IST

Drashti Dhami Pregnancy

मुंबई: Drashti Dhami Pregnancy लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री दृष्टि धामी ने जानकारी साझा की की है कि वह गर्भवती है और वह अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं। धामी को ‘दिल मिल गए’, ‘गीत’, ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ और ‘दुरंगा’ जैसे धारावाहिकों में अभिनय के लिए जाना जाता है। अभिनेत्री धामी और उनके पति नीरज खेमका ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए यह खबर साझा की।

Read More: Fact Check: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया राष्ट्रगान का अपमान? वायरल वीडियो की ये है हकीकत… 

Drashti Dhami Pregnancy अभिनेत्री ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘बहुत दूर नहीं, एक आकाशगंगा में, एक छोटा विद्रोही हमारे पागल कबीले में शामिल हो रहा है। कृपया हमें प्यार, आशीर्वाद, नकद और फ्रेंच फ्राइज़ भेजें। हम अक्टूबर 2024 का इंतज़ार नहीं कर सकते।’ धामी (38) ने फरवरी 2015 में व्यवसायी खेमका से विवाह किया था।

Read More: OBC अभ्यार्थियों की नियुक्ति के छटे काले बादल, 27% आरक्षण की याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनाया ये बड़ा फैसला 

परिवार दिखा काफी एक्साइटेड

वीडियो में उनके परिवार के सदस्यों को खुशखबरी का जश्न मनाते हुए भी दिखाया गया है। कैप्शन में कपल ने लिखा, ‘बहुत दूर नहीं एक आकाशगंगा में एक छोटा विद्रोही हमारे पागल कबीले में शामिल हो रहा है। कृपया हमें प्यार, आशीर्वाद, नकद और फ्रेंच फ्राइज भेजें, बेबी के ऑन बोर्ड। हम अक्टूबर 2024 का इंतज़ार नहीं कर सकते।’ कपल और उनकी फैमिली दोनों ही काफी एक्साइटेड नजर आ रही है।’ वीडियो में कपल मैचिंग स्ट्राइप्ड आउटफिट पहने और शैंपेन के गिलास पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनका परिवार जश्न मना रहा है। हालांकि, उनके एक घूंट पीने से ठीक पहले, दृष्टि की भाभी उनके गिलासों को दूध की बोतलों से बदल देती हैं और पूरा परिवार जश्न में शामिल हो जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp