Jasmine Bhasin was spotted at the airport in a stylish outfit without pants
मुंबई। Jasmin Bhasin Get’s Rape And Death Threats : छोटे पर्दे से अपनी पहचान बनाने वाली जैस्मिन भसीन अब टीवी की दुनिया का एक बड़ा नाम बन गई है। बिग बॉस 14 में शामिल होने के बाद से जैस्मिन की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई है। जैस्मिन को फैंस का बेशुमार प्यार मिलने लगा, लेकिन ये ज्यादा समय तक नहीं रहा। बिग बॉस से निकलने के बाद जैस्मिन को लोगों के प्यार के साथ नफरत भी झेलनी पड़ी है। इस बारे में जैस्मिन ने अपने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया।
Read More : 2024 के बाद राजनीति छोड़ देंगी Mamata Banerjee? बयान सामने आने के बाद मचा हड़कंप
जैस्मिन भसीन ने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि बिग बॉस से निकलने के बाद उन्हें रेप और जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। एक्ट्रेस ने कहा ‘ट्रोलिंग को एक साइड कर दीजिए, बिग बॉस से बाहर आने के बाद लोगों ने मेरे बारे में टॉक्सिक बातें की हैं। मुझे जान से मारने की और रेप की धमकियां मिली हैं और किस लिए? सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने एक शो किया और उन्हें उसमें मैं पसंद नहीं आई।’
इसके बाद जैस्मिन ने कहा कि ‘मैंने जो फेस किया है, वो काफी सीरियस था। इन चीजों ने मुझे मानसिक तौर पर काफी अफेक्ट किया है, लेकिन मेडिकल हेल्प और अपनी फैमिली और करीबी लोगों के प्यार की वजह से मैं इन सब चीजों से बाहर आ पाई हूं।’
इसके आगे जैस्मिन ने बताया कि उन्हें क्यों ट्रोल किया जा रहा है। दरसअल इंटरव्यू के दौरान जैस्मिन ने बताया कि ‘लेकिन अब मुझे पता भी नहीं चलता है कि कोई मुझे ट्रोल कर भी रहा है या नहीं। मैं आज ऐसी जगह पर हूं, जहां मुझे लोगों का बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा है। ट्रोलिंग बहुत छोटी चीज बन चुकी है। मैं इसे इग्नोर करती हूं। अगर लोग मुझे प्यार करते हैं, तो मैं भी उन्हें प्यार देती हूं, लेकिन अगर वो मुझसे नफरत करते हैं, तो ये उनकी मर्जी है। वो जैसे चाहे खुद को एक्सप्रेस कर सकते हैं। मैं उन्हें इग्नोर ही करूंगी, क्योंकि मैं इस बारे में जानना ही नहीं चाहती हूं। मैं अपनी जिंदगी में काफी बिजी हूं।’
Read More : कांग्रेस को लगने वाला है बड़ा झटका! गुलाम नबी के बाद अब एक साथ 64 नेता देंगे इस्तीफा
इसके बाद जैस्मिन ने नफ़रत करने वालों को करारा जवाब दिया है। जैस्मिन ने हेटर्स को जवाब देते हुए कहा कि ‘हमें ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है, जो हमसे नफरत करते हैं। हमने ये करियर इसलिए नहीं चुना है कि लोग आपसे नफरत करें या गालियां दें, लेकिन ट्रोल्स को लगता है कि वो जो चाहे लिख सकते हैं, क्योंकि उनका कोई चेहरा नहीं होता। अगर उनमें हिम्मत है तो आगे आकर अपनी पहचान बताएं, लेकिन इन लोगों के पास कोई दूसरा काम नहीं होता, ये डरपोक लोग होते हैं, जो आपको सिर्फ डिमोटिवेट और उदास करना चाहते हैं।’