48 की उम्र में मलाइका ने ढाया कहर.. शेयर की ऐसी तस्वीरें कि बढ़ गया सोशल मीडिया का तापमान
48 की उम्र में मालाइका ने ढाया कहर.. Actress Malaika gave bold pose wearing a black colored leather style over coat
नई दिल्ली: Actress Malaika gave bold pose बॉलीवुड की आइटम क्वीन मलाइका अरोड़ा हमेशा ही अपने लुक्स और ड्रेसिंग सेंस की वजह से चर्चा में रहती हैं। इसके अलावा मलाइका फिटनेस फ्रीक भी हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फालोइंग है। यही वजह है कि उनकी तस्वीरों को वायरल होने में ज्यादा देर नहीं लगती है। एक बार फिर उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read more : बेरोजगारों को हर महीने 7,500 रुपए दे रही ये सरकार, फटाफट ऐसे करें अप्लाई
Actress Malaika gave bold pose दरअसल, मलाइका ने फैंस के साथ अपने लेटेसेट् फोटोशूट की तस्वीर शेयर की है। इसमें उन्हें ब्लैक कलर का लैदर स्टाइल ओवर कोट पहने देखा जा रहा है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग के लॉन्ग बूट्स कैरी किए हैं। मलाइका ने अपने इस ओवर कोट को भी काफी स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है। इसके वह अपनी ब्रालेट फ्लॉन्ट करते हुए पोज दे रही हैं।
मलाइका ने अपने इस लुक को न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया है। उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ है और चेहे पर बिखरी जुल्फें इस लुक में चार चांद लगा रही हैं। मलाइका इस फोटो में बेहद हॉट दिख रही हैं। फैंस उनके इस लुक पर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। लोग उनकी इन अदाओं को देख मदहोश हुए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले ही दिनों मलाइका का एक कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उनके चेहरे पर काफी चोटें आई थीं। हालांकि, अब एक्ट्रेस बिल्कुल ठीक हैं। उनका कहना है कि वह अब भी उस एक्सीडेंट की बुरी यादों को भुला नहीं पा रही हैं। फैंस भी उन्हें लेकर काफी चिंतित हैं।
View this post on Instagram

Facebook



