41 साल की उम्र में मां बनी ये फेमस एक्ट्रेस, दिया जुड़वां बच्चों को जन्म, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

Actress Namita Vankawala became a mother : साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों खुशियों का माहौल बना हुआ है। यहां हर रोज कोई न कोई खुशखबरी

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 12:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

मुंबई : Actress Namita Vankawala became a mother : साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों खुशियों का माहौल बना हुआ है। यहां हर रोज कोई न कोई खुशखबरी आती है। इसी बीच साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। साउथ की फेमस अभिनेत्री 41 की उम्र में मां बनी हैं। अभिनेत्री ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया हैं। उन्होंने जन्माष्टमी के अवसर पर यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है।   >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े : अनाथ समझकर घर में दिया आश्रय, विवाद होने पर मालिक की ही कर दी ऐसी हालत, पुलिस को भी किया गुमराह

नमिता वंकावाला ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म

Actress Namita Vankawala became a mother : बता दें कि, साउथ फिल्म इंडस्ट्री की 41 साल की फेमस एक्ट्रेस नमिता वंकावाला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। उन्होंने जुड़वां बेटे होने की खुशखबरी सभी के साथ जन्माष्टमी के मौके पर शेयर की। उन्होंने पति और दोनों बेटों के साथ वाला एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है और सभी को जन्माष्टमी की बधाई भी है।

यह भी पढ़े : पीएम मोदी और वरिष्ठ IAS अधिकारी के लिए कॉन्स्टेबल ने कही थी ये बात, अब हुआ एक्शन 

Actress Namita Vankawala became a mother : बता दें कि नमिता शादी के करीब 6 साल बाद मां बनी है। उन्होंने 2017 में मल्लिरेड्डी वीरेंद्र चौधरी से शादी की थी। नमिता ने प्रेग्नेंसी के दौरान बेबी बंप के साथ कई फोटोशूट भी करवाए थे और उनकी फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी।

यह भी पढ़े : डॉक्टर ने घाव पर लगाई कंडोम, पट्टी खुलने के बाद सामने आई ये बात, जाने क्या है पूरा मामला… 

नमिता ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

Actress Namita Vankawala became a mother : नमिता ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पर शेयर कर लिखा- हरे कृष्णा इस शुभ मैके पर आप सभी के साथ अपनी खुशी शेयर करते हुए हमें बहुत उत्साहित है। हम जुड़वां बेटों के पेरेंट्स बने हैं। हमें उम्मीद है कि आपका आशीर्वाद और प्यार हमेशा उनके साथ रहेगा। उन्होंने पोस्ट के जरिए अस्पताल वालों का आभार माना।

यह भी पढ़े : ये हैं 2022 के टॉप 10 म्यूचुअल फंड, निवेश करने से पहले जान लें ये बातें

Actress Namita Vankawala became a mother : उन्होंने लिखा- मैं मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, क्रोमपेट के उनके एक्सीलेंट हेल्थ केयर और सेवाओं के लिए आभारी हैूं। मैं डॉ. भुवनेश्वरी और उनकी टीम की कर्जदार हूं जिन्होंने मेरी प्रेग्नेंसी जर्नी के दौरान मेरे बच्चों को इस दुनिया में लाने के लिए मुझे अच्छी तरीके से गाइड किया। डॉ. ईश्वर और डॉ. वेल्लू मुर्गन मुझे मेरे मदरहुड में भी हेल्प कर रहे हैं। सभी को थैक्स और हैप्पी जन्माष्टमी। नमिता की पोस्ट पर कई साउथ सेलेब्स कमेंट्स करते हुए बधाई दे रहे है। खुशबू सुंदरन ने लिखा- सो स्वीट नामी .. आपके लिए बहुत खुश हूं। बधाई हो और भगवान आपको और आपके बेटों को आशीर्वाद दे। ढेर सारा प्यार डियर।

यह भी पढ़े : इतने सालों से खाने के साथ मक्खी खा रहे इस गांव लोग, मामला सुन उड़ जाएंगे आपके होश 

2017 में हुई थी नमिता की शादी

Actress Namita Vankawala became a mother : नमिता ने साउथ की कई हिट फिल्मों में काम किया है। उनकी अदाओं के फैन्स दीवाने है। कुछ फिल्मों में उन्होंने जबरदस्त आइटम नंबर भी किए है। बता दें कि फिल्मों में काम करने के साथ ही उन्होंने बीजेपी भी ज्वाइन की थी। नमिता ने 2017 में मल्लिरेड्डी वीरेंद्र चौधरी की थी। नमिता ने अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को भी खूब एन्जॉय किया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें