ये हैं 2022 के टॉप 10 म्यूचुअल फंड, निवेश करने से पहले जान लें ये बातें
म्यूचुअल फंड निवेश का सबसे सटीक और कम रिस्क वाला माध्यम है। इसमें आपको डी मैट अकाउंट की जरुरत नही होती है।
TOP 10 MUTUAL FUND IN 2022: यदि आप 2022 में म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट करने की सोच रहे हैं, और टॉप के 10 म्यूचुअल फंड के बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह आ पहुंचे है। यहां आपको इस मार्केट की जानकारी के साथ उन फंड्स के बारे में जानकारी दी जाएगी। म्यूचुअल फंड निवेश का सबसे सटीक और कम रिस्क वाला माध्यम है। इसमें आपको डी मैट अकाउंट की जरुरत नही होती है। आपके पैसे को एक नियमित ढंग से मार्केट के उतार चढ़ाव के हिसाब रिटर्न किया जाता है।
Read More: रेलवे स्टेशन में लोको पायलटों ने किया जमकर हंगामा, इस बात से नाराज है सभी
ये है टॉप 10 म्यूचुअल फंड की स्कीम
1.एक्सिस ब्लूचिप फंड
2.मिराए एसेट लार्ज कैप फंड
3.पराग पारिख लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड
4.यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड
5.एक्सिस मिडकैप फंड
6.कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड
7.एक्सिस स्मॉल कैप फंड
8.एसबीआई स्मॉल कैप फंड
9.एसबीआई इक्विटी हाइब्रिड फंड
10.मिराए एसेट हाइब्रिड इक्विटी फंड
Read More: अनोखी शादी! बजट कम होने पर युवक ने लगाया ऐसा जुगाड़, मेहमान भी देखकर रह गए दंग
इन फंड्स पर निवेश करने के लिए आप इनकी अधिकारिक वेवसाइट पर रजिस्टर के कर सकते हैं। यहां से हर एक म्यूचुअल फंड को कॉपी कर के गूगल या फिर किसी और सर्च इंजर पर खोजने पर आपको वेव साइट का लिंक मिल जाएगा।
इन बातों का रखें ध्यान
- निवेश करने से पहले स्टॉक की हिस्ट्री देख लें यानी की बीते 6 महीने में कैसा परफॉर्मेंस रहा है।
- स्टॉक की वैल्यू देख लें कि एक शेयर का मूल्य कितना है।
- निवेश करनें से पहले तय कर लें कितने समय के लिए निवेश करना है।
- मार्केट लॉस या फिर हाइक के समय पैसे में नजर रखे, सही समय पर निकाल लें।
Read More:कोरोना वायरस अभी गया नहीं, सिर्फ कम हुए हैं संक्रमित लोग, जानें आज के आंकड़े

Facebook



