Actress Pavithra Husband Emotional Insta Post
तमिलनाडु: तेलुगु टीवी इंडस्ट्री की अभिनेत्री पवित्रा जयराम का रविवार (Actress Pavithra Husband Emotional Insta Post) को निधन हो गया। अभिनेत्री की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसकी वजह से वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा इतना भीषण था कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बाद में, हैदराबाद से वानापर्थी आ रही बस ने कार दाहिने हिस्से में टक्कर मार दी। इस हादसे में अभिनेत्री को काफी गंभीर चोटें आईं, जिसकी वजह से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। (Actress Pavithra Husband Emotional Insta Post) अभिनेत्री के मौत के बाद पूरे फ़िल्मी जगत में शोक की लहर दौड़ गई हैं। वही अब उनके पति चंद्रकांत का एक इंस्टा पोस्ट सामने आया है जिसमे उन्होंने एक भावुक पोस्ट लिखा हैं।