कैमरे के सामने करना था रोमांस, एक्टर ने बांहों में लिया तो चीख पड़ी थीं रेखा!
कैमरे के सामने अभिनेता के साथ करना था रोमांस : Actress Rekha Shocked in front on Camera, actor Shekhar Suman do this work
Actress Rekha Shocked
Actress Rekha Shocked हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा रेखा की खूबसूरती और एक्टिंग के आज भी लोग दीवाने हैं। रेखा भले ही पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर हों, लेकिन आज भी फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। एक्ट्रेस ने छोटी सी उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था और अपनी खूबसूरती व शानदार अभिनय के दम पर वह अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार थीं। रेखा ने कई फिल्मों में बोल्ड सीन दिए जो काफी चर्चा में रहे। फिर चाहे ओम पुरी के साथ हो या अक्षय कुमार के साथ। रेखा ने एक और फिल्म की थी जिसका नाम था उत्सव। इस फिल्म में बोल्ड और इंटीमेट सीन्स की भरमार थी जो रेखा ने शेखर सुमन के साथ फिल्माए। वहीं शुरुआती सीन में कुछ ऐसा हुआ कि रेखा की चीख निकल गई थी।
Actress Rekha Shocked जब उत्सव फिल्म आई तब रेखा एक बड़ी स्टार बन चुकी थीं तो वहीं शेखर सुमन का करियर बस शुरु ही हुआ था इस फिल्म में कई इंटीमेट सीन्स थे लिहाजा उन्हें कर शेखर सुमन काफी नर्वस थे वो टेंशन में थे कि इतनी बड़ी स्टार के साथ वो भला कैसे ऐसे सीन्स करेंगे। लेकिन टेंशन में वो प्रैक्टिस करना नहीं भूले। एक इंटरव्यू में शेखर सुमन ने बताया कि वो तकिए के सा उन सीन्स की रिहर्सल करके आए थे। नर्वस होते हुए भी उन्होंने रेखा के सात ये सीन करने की हिम्मत दिखाई लेकिन जैसे ही शेखर ने रेखा को बांहों में भरा तो वो जोर-जोर से चिल्लाने लगीं।
Read more : बेटा बना हैवान! बुजुर्ग मां-बाप को दी ऐसी खौफनाक सजा, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
इस सीन को करने के दौरान जैसे ही शेखर सुमन ने रेखा को बांहों मे लिया तो रेखा जोर जोर से कट बोलने लगी थीं। दरअसल, रेखा को लगा कि एक्टर काफी प्रोफेशनली इस सीन को कर रहे हैं जिसके बाद फिल्म के निर्देशक ने कहा था कि भला प्रोफेशनल सीन कैसे नहीं देगा सुबह से तकिए के साथ प्रैक्टिस जो कर रहा है। वैसे इस फिल्म से पहले रेखा कई बार बोल्ड सीन दे चुकी थीं पहला किसिंग सीन उन्होंने 15 साल की उम्र में दिया था।

Facebook



