शाहरुख खान को एक्ट्रेस ने जड़े तमाचे, सामने खड़ी होकर चुपचाप देखती रही पत्नी गौरी खान, जानिए क्या हुआ था शूटिंग के दौरान
शाहरुख खान को एक्ट्रेस ने जड़े तमाचे, सामने खड़ी होकर चुपचाप देखती रही पत्नी गौरी खान! Actress ne Shahrukh khan ko jada tamacha
मुंबई: Actress ne Shahrukh khan ko jada tamacha बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जवान (Jawan) को लेकर बेहद सुर्खियों में है। उनकी फिल्म को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। बता दें कि इससे पहले किंग खान की फिल्म पठान बेहद चर्चा में रही, फिल्म को बॉयकॉट का भी सामना करना पड़ा। लेकिन इस बीच शाहरूख खान से जुड़ा एक किस्सा बेहद चर्चा में है। हालांकि ये काफी पुराना किस्सा है, लेकिन अब ये फिर से चर्चा में आ गया है। दरअसल हुआ ये था कि एक एक्ट्रेस ने शाहरुख खान को तमाचा जड़ दिया। एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई तमाचे जड़े थे। तो चनिए जानते हैं क्या है ये मामला?
Actress ne Shahrukh khan ko jada tamacha ये किस्सा साल 1994 में आई फिल्म कभी हां कभी ना की शूटिंग के दौरान का है। इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर शाहरुख खान के साथ सुचित्रा कृष्णमूर्ति नजर आईं थी। सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में बताया- कभी हां कभी ना फिल्म में एक सीन था, जहां उन्हें शाहरुख खान को थप्पड़ मारना था। लेकिन उस सीन के लिए इतने टेक हुए कि वह फूट-फूटकर रोने लगीं थी। उन्होंने याद करते हुए आगे कहा कि डायरेक्टर कुंदन शाह एक बहुत ही रियल सीन चाहते थे लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रही थी। मैंने सोचा मैं कि किसी को थप्पड़ कैसे मार सकती हूं। सुचित्रा ने कहा, शाहरुख एक बेहतरीन एक्टर है और उन्होंने सीन को काफी अच्छे से संभाला। हालांकि, मेरे लिए यह तब तक कठिन था जब तक कि कुंदन शाह को उनका मनपसंद शॉर्ट नहीं मिला।
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने बताया- जब हम कभी हां कभी ना की शूटिंग कर रहे थे तब शाहरुख खान की नई-नई शादी हुई थी और गौरी खान अक्सर सेट पर आती थीं। सीन की शूटिंग के दौरान शाहरुख, उनकी बजाए गौरी की तरफ ज्यादा देखते थे और यही कारण है कि उनकी आंखों में प्यार इतना रियल लगता था। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान शाहरुख अक्सर उनकी जगह गौरी को इमेजिन करते थे और इससे उनका किरदार सुनील रियल नजर आता था।
फिल्म कभी हां कभी ना की एनिवर्सरी के दौरान शाहरुख खान ने इसके बारे में एक पोस्ट शेयर की थी और कहा था कि उन्हें कुंदन शाह की याद आती है। उन्होंने लिखा था, “उस पड़ाव पर…उस उम्र में…कच्चा…अनियंत्रित…अपरिभाषित है…भारत में बेस्ट आर्टिस्ट और क्रू से घिरा हुआ और एक निर्देशक जिसे मैं हर दिन याद करता हूं! मुझे सिखाया कि कभी-कभी आप हार जाते हैं, लेकिन बाकी सब कुछ जीतो…मुझे यकीन है कि कहीं न कहीं, कुछ दुनिया सुनील ने भी जीती है!!”

Facebook



