varun natasha-नताशा दलाल और वरुण धवन ने साल 2021 की शुरुआत में ही शादी कर ली थी, नताशा ने भी अपने वेडिंग के लिए पेस्टल कलर को ही महत्वता देते हुए लेमन येलो और व्हाइट कलर का लहंगा पहना था, नताशा ले लहंगे की कीमत 52,371 लाख थी और इस ड्रेस को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था ।
kiara sidd-इसी साल 7 फरवरी को बॉलीवुड एक्टर शीद्धार्त मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंधन में बंधे थे, किया ने भी अपने खास दिन के लिए पेस्टल कलर को चुना, इस लहंगे को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था ।
virat anuska-बीते कुछ सालों से बॉलीवुड एक्टर्स एक के बाद एक शादी की बंधन में बंधे जा रहे हैं । इस में फैंस की नजर अपने फेवरेट कपल की वेडिंग आउटफिट पर बनी रहती है, साल 2017 में जब बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भारतीय क्रिकेटर और उनके लंबे समय तक रहे ब्वॉयफ्रेंड विराट कोहली से शादी की तो अनुष्का ने अपनी शादी के लिए पेस्टल ऑफ व्हाइट और लाइट पिंक कलर का लहंगा चुना, अनुष्का का लहंगा डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था, अनुष्का अपनी शादी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी ।
aliya ranbir-आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने भी अपनी शादी में पेस्टल कलर के ट्रेंड को फॉलो करते हुए ऑफ व्हाइट और गोल्डन कालर की साड़ी पहनी जिसे डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था जिसकी कीमत 50 लाख रुपए थी
pari raghav-राघव और परिणीति की शादी हाल ही में हुई जिसमे परी ने भी अपने खास दिन के लिए पेस्टल कलर का लहंगा चुना, फैंस ने परिणीति की वेडिंग लहंगे को देख कर कॉपी कैट कहा क्युकी उनका लहंगा मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था और उन्होंने आलिया भट्ट के ड्रेस से मैचिंग बनाया था । लेकिन फिर भी परिणीति अपनी शादी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी ।
athiya rahul-अथिया शेठी ने अपनी शादी में पेस्टल पिंक कलर का लहंगा पहना जिसे डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था, अथिया इसमें खूबसूरत लग रही थी । अथिया के लहंगे की कीमत भी 50 लाख रुपए थी
rubina