Adipurush Teaser: रावण के लुक पर रामानंद की ‘सीता’ का बयान, बोली- ‘रावण लंका का लगना चाहिए, न की मुग़ल का…’, सीता के लुक पर कही ये बात

Adipurush Teaser: रावण के लुक पर रामानंद की 'सीता' का बयान, बोली- 'रावण लंका का लगना चाहिए, न की मुग़ल का...', सीता के लुक पर कही ये बात: Adipurush: Ramanand's Sita on Ravana's look, said Ravan should be of Lanka, not Mughal

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 11:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

मुंबई। Adipurush Teaser: साल की सबसे बड़ी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर सामने आ गया है। प्रभास की इस फिल्म का फैंस को बहुत दिनों से इंतजार था, लेकिन ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया। टीजर देखने के बाद फैंस इससे काफी निराश दिखाई दे रहे हैं और इसे निराशाजनक ‘Disappointing’ बता रहे हैं। टीजर देखने के बाद फैंस को फिल्म का VFX बिल्कुल पसंद नहीं आया। टीजर रिलीज होने के बाद लोग फिल्म के कैरेक्टर पर उंगलियां उठाने लगे हैं। जैसे ही फिल्म का टीजर सामने आया लोग अपनी राय दे रहे हैं। इस बीच रामानंद सागर की रामायण फेम दीपिका चिखलिया (सीता) ने भी रावण के लुक पर अपनी राय दी है।

दरअसल, फिल्म ‘आदिपुरष’ का ट्रेलर देखने के बाद देशभर में हंगामा जारी है। इस बीच रामानंद सागर की रामायण फेम दीपिका चिखलिया ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए इस फिल्म पर अपनी राय दी है। इस बारे में दीपिका ने कहा कि जिस कैरेक्टर का जैसा लुक है, उसे वैसा ही लगना चाहिए ना कि मुगल जैसा।

Read More : यहां अचानक बीमार हो गए 200 से अधिक लोग, सामने आ रहे हैं इस तहर के लक्षण

दीपिका ने रावण पर कही ये बात

बता दें दीपिका चिखलिया ‘आदिपुरुष’ में सैफ अली खान के रावण लुक से नाराज हैं। उनका कहना है कि जो कैरेक्टर जैसा है उसे वैसे ही दिखाना चाहिए न की मुग़ल शासक की तरह। दीपिका ने इंटरव्यू में कहा कि ‘मैं खुद को अरविंद त्रिवेदी से कनेक्ट कर के देखती हूं तो अच्छा जरूर नहीं लगता, लेकिन मैं ये मानती हूं कि एक एक्टर के तौर पर आपको लिबर्टी होती हैं किसी कैरेक्टर को अपने तरह से पेश करने की।

आपको बता दें की आजकल फिल्म ‘आदिपुरुष’ के अभी कैरेक्टर्स को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है, लेकिन सबसे ज्यादा हंगामा सैफ अली खान के रावण लुक और बजरंग बलि (हनुमान) के कैरेक्टर पर मचा हुआ है। लोगों ने रावण बने सैफ की तुलना अलाउद्दीन खिलजी से की है, और वहीं हनुमान के कैरेक्टर को चमड़े की बेल्ट पहने देख लोग भड़क गए है।

इसके बाद सीता (दीपिका) ने कहा कि- ‘अभी टीजर ही आया है, इतनी जल्दी किसी डिसीजन पर पहुंचना जल्दबाजी कहलाएगी। किसी भी फिल्म का कंटेंट देखना बहुत जरूरी होता है, लेकिन जहां बात रामायण की आती है, तो लोगों के इमोशन देखना भी बेहद जरूरी हो जाता है। उसमें कितना इमोशन है, कितनी सच्चाई है, कितनी सिंप्लीसिटी है। लोगों की आस्था उससे जुड़ी होती है। कई बार लोगों ने मुझे पब्लिक में जींस पहने देखा है, लेकिन पहचान नहीं पाते हैं। क्योंकि लोग आज भी उस सीता को पूजते हैं। विश्वास रखते हैं। मैंने लगभग छोड़ ही दिया है जींस पहनना। अक्सर सूट सलवार में ही बाहर निकलती हूं क्योंकि लोगों की उम्मीद जुड़ी है।’

Read More : Petrol-Diesel Price: सस्ता हुआ पेट्रोल! दशहरे पर तेल कंपनियों ने जारी किये नए रेट, जानिए अपने शहर में ईंधन की कीमत

VFX जरुरी लेकिन लिमिट में

लोगों ने फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान के किरदार की खिलजी से तुलना की है, इस पर दीपिका ने कहा कि ‘मेरे हिसाब फिल्म के कैरेक्टर को देखना जरूरी है कि कितना दर्शकों को अपील करते हैं। श्रीलंका के हैं तो उनके जैसे लगने चाहिए, ना कि मुगल जैसे लगें। टीजर में महज 30 सेकेंड के लिए दिखे, मुझे कुछ खास समझ नहीं आया। हां बहुत अलग लगे है। मैं मानती हूं कि समय के साथ परिवर्तन जरूरी है, वीएफएक्स का जमाना है, बननी चाहिए, लेकिन उतना जितना कि किसी की आस्था से खिलवाड़ ना हो। अभी तो सिर्फ टीजर आया है, ये फिल्म से जस्टिस करे जरूरी नहीं।’

Read More : Video : इंदौर में कुछ बदमाशों ने एक युवक पर किया चाकू से हमला, सामने आया घटना का दर्दनाक वीडियो

आदिपुरुष में सब मेनस्ट्रीम एक्टर्स हैं, कैसे रिलेट कर सकते हैं

इसके बाद जब दीपिका से सीता के रोल की बात की गई। तो दीपिका ने कहा कि- ‘बैकलैश तो है, क्योंकि ऐसी भूमिका निभाना जिससे लोगों के इमोशन जुड़े हैं तो मुश्किल है। रामानंद सागर की रामायण बेंचमार्क है लोगों के लिए, तो मुश्किल है इससे आइडेंटिफाई करना। लोगों को लगता है कि राम सीता रावण वैसे ही होने चाहिए जैसे रामानंद सागर में थे। आदिपुरुष में सब मेनस्ट्रीम एक्टर्स हैं तो कैसे रिलेट कर सकते हैं। वो आज इस फिल्म के लिए इस लुक में हैं, तो कल किसी और फिल्म के लिए कुछ और अंदाज लेंगे। उस वक्त हम लोगों ने रामायण के बाद कुछ किया ही नहीं, इसलिए हम वैसे ही रह गए। हमारी इमेज आज भी राम-सीता की ही है, तो लोग हमें पूजते हैं।’

Read More : Weather Update : प्रदेश में दशहरे पर भारी बारिश की चेतावनी, इन 9 जिलों में का रेड अलर्ट जारी

लोगों ने की बॉयकॉट करने की मांग

‘आदिपुरुष’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी, लेकिन टीजर रिलीज होते ही ट्रोल होने लगी। फैंस के दिलों में इस फिल्म को लेकर जो उम्मीदें थी उनपर पानी फिर गया। फैंस इस फिल्म में प्रभास और कृति सेनन को राम और सीता के रोल में जितना पसंद कर रहे हैं, सैफ अली खान को रावण के लुक में देख उतना ही नाराज हो रहे हैं। रावण के रोल में सैफ का लुक देखकर फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके अलावा फिल्म के VFX को लेकर भी लोगों ने खुब नाराजगी जताई है। लोगों ने आदीपुरुष के मेकर्स को आड़े हाथ लेते हुए फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग की है। इसके साथ ही ट्वीटर पर ‘सैफ’ और ‘डिसपाइंटिंग आदिपुरुष’ ट्रेंड हो रहा है।

Read More : टीवी देखा रहा था नाबालिग, अचानक हुआ धमाका फिर… मां बेटे दोनों का हो गया बुरा हाल

रावण नहीं बल्कि खिलजी!

बात करें फिल्म की कहानी की तो ओम राउत के निर्देशन में बनी ‘आदिपुरुष’ की कहानी रामायण पर आधारित है। धार्मिक कहानी को देखते हुए मेकर्स ने नवरात्रि के मौके पर फिल्म का टीजर रिलीज किया है। यह फिल्म पूरी तरह से इंडियन माइथोलॉजिकल है, जिसमें सैफ, लंकेश रावण की भूमिका में हैं, लेकिन फैंस सैफ के लुक्स से संटुष्ट नहीं हैं। दरअसल, फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ट्रोलर्स ने सैफ को आड़े हाथ लेते हुए का कहा कि टीजर देख कर लगता है जैसे सैफ, रावण का नहीं बल्कि किसी मुगल शासक का रोल प्ले कर रहे हैं। बता दें फिल्म में साइड के लुक से नाराज फैंस का कहना है कि सैफ के लुक्स रावण से बिलकुल अलग और मुगलों के किसी खूंखार शासक की तरह नजर आ रहे हैं। सैफ के लुक्स को अल्लाउद्दीन खिलजी, रिजवान और कई मुस्लिम शासक नामों से जोड़ कर देखा जा रहा है। इसी कड़ी में एक और यूजर ने लिखा, ‘लाख बुराइयां थी रावण में, लेकिन उसने कभी ऐसी हेयरस्टाइल नहीं रखी।’

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें