मुंबई । बाहुबली प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म को 500 करोड़ से ज्यादा के बजट के साथ बनाया गया है। रविवार को इस फिल्म की एडवांस बुकिंग खोल दी गई है। फिल्म के डे वन के कलेक्शन को लेकर कई सारे Prediction निकल कर सामने आ रहे है। जिसके मुताबिक इस फिल्म कि ओपनिंग धमाकेदार तरह से होने वाली है।
यह भी पढ़े : प्रदेश में दिखेगा चक्रवाती तूफान का असर, पड़ेगी भीषण गर्मी, जानें कब होगी राहत की बरसात
आदिपुरुष के एक लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके है। इस फिल्म का प्रचार प्रसार ग्रैड लेवल पर किया जा रहा है। जिसका असर फिल्म के कलेक्शन पर स्पष्ट तौर पर देखने को मिल रहा है। फिल्म क्रिटिक सुमित काडेल कि माने तो आदिपुरुष इंडिया से पहले दिन 80 से 100 करोड़ का नेट इंडिया कलेक्शन कर सकते है।
ये भी पढ़ें- “मैं महाराजा नहीं, मेरा कोई महल नहीं” आखिर कहना क्या चाहते है कमलनाथ, जानें पूरा मामला
हिंदी बेल्ट में भी यह फिल्म कमाल कर सकती है। फिल्मी पंडितो कि माने तो पहले दिन हिंदी सर्किट से आदिपुरुष 30 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। अगर फिल्म कि कहानी दिल को टच कर गई तो आदिपुरुष पठान फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। आदिपुरुष फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। ओम इससे पहले अजय देवगन के साथ तानाजी फिल्म बना चुके है।
ये भी पढ़ें- भाजपा में 3 साल से हो रही थी घुटन, गया था सिंधिया के साथ, कांग्रेस ज्वाइन करने पर दिया बड़ा बयान
आदिपुरुष के गाने और ट्रेलर को फैंस कि तरफ से ठीक ठाक रिस्पांस मिल रहा है। प्रभास इस फिल्म में भगवान राम का रोल प्ले करने वाले है। हिंदी में शरद केलकर प्रभास को अपनी आवाज देंग। माता सीता के रोल में कृति सैनन और सनी सिंह भगवान लक्ष्मण कि भूमिका में दिखेंगे। सैफ अली खान लंकापति रावण के रोल में दिखाई देने वाले है। इस फिल्म से फैंस को काफी ज्यादा है। क्योंकि ये फिल्म नहीं हर भारतीयों के लिए एक इमोशन है।
Here’s my BOX OFFICE PREDICTION for #Adipurush
Friday –
Hindi – ₹ 30 Cr ( +- 2 Cr ) NBOCTelugu + other Langs – ₹ 60 Cr ( +- 10 cr ) NBOC
Day – 1 ₹ 80 – 100 cr Nett ( All langs)
Day 1 Worldwide Gross- ₹ 120- 140 cr
All set to take HISTORIC opening . #Prabhas pic.twitter.com/64Hiht539X
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 14, 2023