मुंबई । एक लंबे ब्रेक के बाद हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता असरानी फिल्मों में वापसी कर रहे है। असरानी ने कापी टाइम बाद एक फिल्म साइन की है। फिल्म का निर्देशन ‘तू है मेरा संडे’ फेम मिलिंद धैमाडे कर रहे है। असरानी के अलावा फिल्म में सनी कौशल, श्रद्धा श्रीनाथ और नीतू कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म की कहानी मां बेटे के रिश्ते के आस पास बुनी गई है। इसे हम एक फैमिली ड्रामा फिल्म कह सकते है।
यह भी पढ़े : 31 जिलों की हालत खराब, इस हाल में पढ़ने के लिए मजबूर है लाखों बच्चे
इस फिल्म चर्चा आज कल सोशल मीडिया में खूब हो रही है। इसी बीच एक्ट्रेस नीतू कपूर ने असरानी साहब के साथ काम करने को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया। जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। नीतू ने शुक्रवार को कार में बैठे असरानी के साथ एक तस्वीर खींची है। जिसमें गोवर्धन असरानी के साथ सनी कौशल और श्रद्धा श्रीनाथ भी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में नीतू कपूर ने लिखा, “47 साल बाद असरानी सर के साथ सेट पर !! काल्पनिक” फैंस नीतू कपूर के इस पोस्ट को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। बता दें कि असरानी गुजरे दौर के सबसे सफल कॉमेडियन में से एक है।