प्रोड्यूसर पर आरोप लगाने के बाद अब को-स्टार पर भड़की रोशन भाभी, कही ये बात…

Mandar Chandwadkar on Jennifer Mistry : मंदार ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें कुछ भी अंदाजा नहीं है कि जेनिफर और असित मोदी के बीच

प्रोड्यूसर पर आरोप लगाने के बाद अब को-स्टार पर भड़की रोशन भाभी, कही ये बात…

Jennifer Mistry-Asit Modi Controversy

Modified Date: May 13, 2023 / 08:36 pm IST
Published Date: May 13, 2023 8:36 pm IST

मुंबई : Mandar Chandwadkar on Jennifer Mistry :  ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की रोशन कौर सोढ़ी यानी जेनिफर मिस्त्री ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है और शो छोड़ दिया है। जब इस मामले में शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवाडकर ने प्रतिक्रिया दी तो जेनिफर उन पर भी भड़क उठीं। दरअसल, मंदार ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें कुछ भी अंदाजा नहीं है कि जेनिफर और असित मोदी के बीच क्या हुआ है।

यह भी पढ़ें : Karnataka assembly election : जद (एस) नेता कुमारस्वामी के बेटे निखिल रामनगरम सीट से हारे

क्या कहा था मंदार चंदवाडकर ने

Mandar Chandwadkar on Jennifer Mistry :  मंदार चंदवाडकर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, ” मैं आश्चर्य में हूं कि वे (जेनिफर मिस्त्री) ऐसा क्यों कर रही हैं। मुझे बिल्कुल भी पता नहीं है कि दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ है? यह मेल शौविनिस्टिक स्थान नहीं है। यह खुशहाल जगह है, जहां हेल्दी वातावरण होता है। वर्ना शो इतना लंबा नहीं चल पाता।”

 ⁠

यह भी पढ़ें : परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की सगाई, अरदास के बाद रस्में हुई शुरु, मेहमानों का लगा तांता 

जेनिफर मिस्त्री ने किया पलटवार

Mandar Chandwadkar on Jennifer Mistry : जेनिफर मिस्त्री ने मंदार चंदवाडकर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक स्टेटमेंट में कहा, “वे (मंदार चंदवाडकर) भी आदमी ही हैं। जब वह खुद भी एक आदमी हैं तो वे क्या ही कहेंगे? वे वही करेंगे, जो असित मोदी उन्हें बोलेंगे। एक को-स्टार ने मुझे कल कॉल किया और उसने 45 मिनट तक मंदार को गालियां दीं और बोला कि यह कैसे पलट गया? मैंने उनसे कहा- मुझे परवाह नहीं। उन्हें जो करना है, करने दो। मुझे फर्क नहीं पड़ता। सभी जानते हैं कि वे असित मोदी के साथ क्यों हैं? वे सिर्फ असित मोदी के अनुसार काम कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें : अडानी समूह का बड़ा फैसला, दो कंपनियों के शेयर बेचकर जुटाएगी 21,000 करोड़ रुपए 

क्या है मामला

Mandar Chandwadkar on Jennifer Mistry : 15 साल से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से जुड़ीं जेनिफर मिस्त्री ने हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। उन्होंने उनके खिलाफ पुलिस शिकायत भी दर्ज करा दी है। हालांकि, खुद असित मोदी ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने आरोप लगाया है कई जेनिफर उनकी इमेज खराब करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने तो यह दावा तक किया है कि जल्दी ही उनका प्रोडक्शन हाउस इस मामले में सबूत पेश करेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.